अजमेर-जयपुर-अजमेर स्पेशल सवारी गाड़ी का संचालन

रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 54805/54806, जयपुर-अहमदाबाद-जयपुर सवारी गाड़ी के जयपुर-मारवाड़ जं.-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द होने से यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-जयपुर-अजमेर स्पेशल सवारी गाडी का संचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 09639, जयपुर-अजमेर स्पेशल सवारी गाडी दिनांक 11.02.20 से 27.02.20 तक (17 फेरे) जयपुर से प्रतिदिन 05.35 बजे रवाना होकर 09.20 बजे अजमेर पहुचेगी। यह गाड़ी मदार जं., लाडपुरा, गेगलआखरी, किशनगढ, तिलोनिया, गहलोता, साली, साखुन, दांतडा, नरैना, फुलेरा, हिरनोदा, आसलपुर जोबनेर, बोबास, श्योसिंहपुरा, तथा कनकपुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी |
इसी प्रकार गाडी संख्या 09640, अजमेर-जयपुर स्पेशल सवारी गाडी दिनांक 11.02.20 से 27.02.20 तक (17 फेरे) अजमेर से प्रतिदिन 18.15 बजे रवाना होकर 22.50 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह गाड़ी मदार जं., लाडपुरा, गेगलआखरी, किशनगढ, तिलोनिया, गहलोता, साली, साखुन, दांतडा, नरैना, फुलेरा, हिरनोदा, ढिंडा, आसलपुर जोबनेर, बोबास, श्योसिंहपुरा, धानक्या तथा कनकपुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी |
इस गाड़ी में 07 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 09 डिब्बें होगें।
दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलवे प्रशासन द्वारा कोटा मण्डल में कोटा-बीना रेलखण्ड पर सोगरिया-भोंरा स्टेषनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेल सेवाऐं प्रभावित रहेगी। इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर संचालित निम्न रेलसवायें प्रभावित रहेगीः-
1. गाडी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन भागलपुर से दिनांक 13.02.20 को रवाना होने वाली गाड़ी बीना-निशातपुरा-नागदा जं.-कोटा होकर संचालित की जाएगी |
2. गाडी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन अजमेर से दिनांक 15.02.20 को रवाना होने वाली गाड़ी कोटा-नागदाजं.-निशातपुरा-बीना होकर संचालित की जाएगी |
3. गाडी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन दुर्ग से दिनांक 10.02.20 तथा 17.02.20 को रवाना होने वाली गाड़ी बीना-निशातपुरा-नागदा जं.-कोटा होकर संचालित की जाएगी |
4. गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन दुर्ग से दिनांक 09.02.20 तथा 16.02.20 को रवाना होने वाली गाड़ी बीना-निशातपुरा-नागदा जं.-कोटा होकर संचालित की जाएगी |

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!