महिलाओ व बालिकाओ ने सीखे बाजार प्रबंधन व कुशल उद्यमी के गुण

स्कूल ड्रॉप आउट महिलाओ व बालिकाओ को राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान एवं ऍफ़.वी.आर.एस बैंगलोर के सयुक्त तत्वाधान में गाँव कायड,बुधवाडा,नुरियावास में संचालित ब्यूटी पार्लर,सिलाई,बैग मेकिंग प्रशिक्षण में प्रभावी संवादकला, सकारात्मक सोच, समय प्रबंधन, जरूरी शासकीय योजनाएं, कुशल उद्यमी के गुण, बाजार प्रबंधन के अलावा मार्केट सर्वे तैयार करना सिखाया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा ने सभी महिलाओ व बालिकाओ को बाजार प्रबंधन व कुशल उद्यमी के गुण सिखाये कार्यक्रम में 95 महिलाओ व बालिकाओ ने भाग लिया राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस.एन शर्मा के अनुसार किसी भी व्यक्ति को व्यवसाय में सफल होने के लिए उसके एक से अधिक पक्षों पर ध्यान देना होता है, परंतु एक उद्यमी की सफलता में सीधे तौर पर व्यवसाय से जुड़े पक्षों के अलावा कई ऐसे पक्ष भी जुड़े होते हैं, जिन्हें उसे काम शुरू करने से पहले और काम करते समय लगातार अभ्यास में लाना पड़ता है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्कूल ड्रॉप आउट महिलाओ व बालिकाओ को आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम को सफल बनाने के संस्थान के मास्टर ट्रेनर मनोरमा,मीनू व कार्यकर्ता पीताबर अपना योगदान दे रहे है।

error: Content is protected !!