रेलवे प्रशासन द्वारा जयपुर मण्डल के बांदीकुई-रेवाड़ी रेलखण्ड पर बांदीकुई-ढिगावड़ा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण दिनांक 11.02.20 से 27.02.20 तक नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक किया जा रहा है, जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उपरोक्त कार्य के कारण अजमेर मंडल से सम्बंधित निम्न रेलसेवायें रद्द/रेगुलेट/रीशड्यूल/मार्ग परिवर्तित रहेगी:-
रद्द रेलसेवाऐं
1. गाडी संख्या 22985 उदयपुर-दिल्ली सराय अपने प्रारम्भिक स्टेशन उदयपुर से दिनांक 15.02.20 व 22.02.20 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी |
2. गाडी संख्या 22986 दिल्ली सराय-उदयपुर अपने प्रारम्भिक स्टेशन दिल्ली सराय से दिनांक 16.02.20 व 23.02.20 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी |
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं-
1. गाडी संख्या 12215 दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस अपने प्रारम्भिक स्टेशन दिल्ली सराय से चलने की दिनांक 11.02.20, 17.02.20 20.02.20, 22.02.20, 24.02.20, 25.02.20 तथा 27.02.20 को (07 ट्रिप) वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी |
2. गाडी संख्या 12216 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय, अपने प्रारम्भिक स्टेशन बांद्रा टर्मिनस से चलने की दिनांक 25.02.20 व 26.02.20 को वाया (02 ट्रिप)फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी |
3. गाडी संख्या 12983 अजमेर-चण्डीगढ, अपने प्रारम्भिक स्टेशन अजमेर से चलने की दिनांक 16.02.20, 18.02.20, 21.02.20, 23.02.20, 25.02.20 तथा 28.02.20 कुल (06 ट्रिप) को वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी |
4. गाडी संख्या 12984 चण्डीगढ-अजमेर अपने प्रारम्भिक स्टेशन चंडीगढ़ से चलने की दिनांक 15.02.20, 17.02.20, 19.02.20, 22.02.20, 24.02.20, 26.02.20 को कुल (06 ट्रिप) वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी |
5. गाडी संख्या 12988 अजमेर-सियालदाहअपने प्रारम्भिक स्टेशन अजमेर से चलने की दिनांक 27.02.20 को कुल (01 ट्रिप) वाया जयपुर-सवाईमाधोपुर-भरतपुर होकर संचालित होगी |
6. गाडी संख्या 14311 बरेली-न्यूभूज अपने प्रारम्भिक स्टेशन बरेली से चलने की दिनांक27.02.20 को कुल (01 ट्रिप) वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी |
7. गाडी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम अपने प्रारम्भिक स्टेशन जैसलमेर से चलने की दिनांक 11.02.20 से 28.02.20 तक कुल (18 ट्रिप) वाया जोधपुर-मेडता रोड-डेगाना-रतनगढ-लोहारू-रेवाड़ी होकर संचालित होगी |
8. गाडी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर, अपने प्रारम्भिक स्टेशन काठगोदाम से चलने की दिनांक 10.02.20 से 27.02.20 तक कुल (18 ट्रिप) वाया रेवाड़ी-लोहारू-रतनगढ-डेगाना- मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी |
9. गाडी संख्या 15715 किशनगंज-अजमेर, अपने प्रारम्भिक स्टेशन किशनगंज से चलने की दिनांक 14.02.20, 16.02.20, 18.02.20, 21.02.20, 23.02.20, 25.02.20, 28.02.20 कुल (07 ट्रिप) को वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी |
10. गाडी संख्या 15716 अजमेर-किशनगंज, अपने प्रारम्भिक स्टेशन अजमेर से चलने की दिनांक 11.02.20, 13.02.20, 17.02.20, 18.02.20, 20.02.20, 24.02.20, 25.02.20, 27.02.20 को कुल (07 ट्रिप) वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी |
11. गाडी संख्या 19263 पोरबंदर-दिल्ली सराय, अपने प्रारम्भिक स्टेशन पोरबंदर से चलने की दिनांक 11.02.20, 15.02.20, 18.02.20, 22.02.20, 25.02.20 कुल (05 ट्रिप) को वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी |
12. गाडी संख्या 19264 दिल्ली सराय-पोरबंदर, अपने प्रारम्भिक स्टेशन दिल्ली सराय से चलने की दिनांक20.02.20, 24.02.20, 27.02.20 कुल (03 ट्रिप) को वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी|
13. गाडी संख्या 19269 पोरबंदर-मुज्जफरपुर, अपने प्रारम्भिक स्टेशन पोरबंदर से चलने की दिनांक 20.02.20 व 21.02.20 (02 ट्रिप) को वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी |
14. गाडी संख्या 19270 मुज्जफरपुर-पोरबंदर, अपने प्रारम्भिक स्टेशन मुज्जफ्फरपुर से चलने की दिनांक10.02.20, 17.02.20, 23.02.20, 24.02.20 कुल (04 ट्रिप) को वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी |
15. गाडी संख्या 19402 लखनऊ-अहमदाबाद, अपने प्रारम्भिक स्टेशन लखनऊ से चलने की दिनांक 25.02.20 (01 ट्रिप) को वाया भरतपुर-सवाईमाधोपुर-कोटा-रतलाम-गोदरा-आनन्द होकर संचालित होगी |
16. गाडी संख्या 19403 अहमदाबाद-सुल्तानपुर, अपने प्रारम्भिक स्टेशन अहमदाबाद से चलने की दिनांक25.02.20 (01 ट्रिप) को वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी |
17. गाडी संख्या 19415 अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवीकटरा, अपने प्रारम्भिक स्टेशन अहमदाबाद से चलने की दिनांक 16.02.20 व 23.02.20 कुल (02 ट्रिप) को वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी|
18. गाडी संख्या 19416 श्रीमातवैष्णोदेवीकटरा-अहमदाबाद, अपने प्रारम्भिक स्टेशन श्रीमातवैष्णोदेवीकटरा से चलने की दिनांक 18.02.20 व 25.02.20 कुल (02 ट्रिप) को वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी
19. गाडी संख्या 19565 ओखा-देहरादून, अपने प्रारम्भिक स्टेशन ओखा से चलने की दिनांक 14.02.20, 21.02.20, 28.02.20 कुल (03 ट्रिप) को फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी |
20. गाडी संख्या 19566 देहरादून-ओखा, अपने प्रारम्भिक स्टेशन देहरादून से चलने की दिनांक 23.02.20 (01 ट्रिप) को वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी |
21. गाडी संख्या 19579 राजकोट-दिल्ली सराय, अपने प्रारम्भिक स्टेशन राजकोट से चलने की दिनांक 20.02.20 व 27.02.20 कुल (02 ट्रिप) को वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी |
22. गाडी संख्या 19601 उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी , अपने प्रारम्भिक स्टेशन उदयपुर से चलने की दिनांक 15.02.20 व 22.02.02 कुल (02 ट्रिप) को वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी |
23. गाडी संख्या 19602 न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर, अपने प्रारम्भिक स्टेशन न्यूजलपाईगुड़ी से चलने की दिनांक 24.02.20 (01 ट्रिप) को वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी |
24. गाडी संख्या 19610 हरिद्वार-उदयपुर, अपने प्रारम्भिक स्टेशन हरिद्वार से चलने की दिनांक 25.02.20 (01 ट्रिप) को वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी |
25. गाडी संख्या 19612 अमृतसर-जयपुर, अपने प्रारम्भिक स्टेशन अमृतसर से चलने की दिनांक 11.02.20, 13.02.20, 18.02.20, 20.02.20, 28.02.20, 27.02.20 कुल (06 ट्रिप) को वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी |
26. गाडी संख्या 19613 अजमेर-अमृतसर, अपने प्रारम्भिक स्टेशन अजमेर से चलने की दिनांक12.02.20, 17.02.20, 19.02.20, 21.02.20, 25.02.20, 28.02.20 को कुल (06 ट्रिप) वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी |
27. गाडी संख्या 19609 उदयपुर-हरिद्वार, अपने प्रारम्भिक स्टेशन उदयपुर से चलने की दिनांक 27.02.20 (01 ट्रिप) को फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी |
28. गाडी संख्या 19031 अहमदाबाद-हरिद्वार, अपने प्रारम्भिक स्टेशन अहमदाबाद से चलने की दिनांक 25.02.20 से 27.02.20 तक कुल (03 ट्रिप) वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी |
29. गाडी संख्या 19032 हरिद्वार-अहमदाबाद, अपने प्रारम्भिक स्टेशन हरिद्वार से चलने की दिनांक 24.02.20 से 26.02.20 तक कुल (03 ट्रिप) वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी |
30. गाडी संख्या 12015 नई दिल्ली-दौराई, अपने प्रारम्भिक स्टेशन नई दिल्ली से चलने की दिनांक 27.02.20 (01 ट्रिप) को वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी |
31. गाडी संख्या 19337 इंदौर-दिल्ली सराय, अपने प्रारम्भिक स्टेशन इंदौर से चलने की दिनांक 16.02.20, 23.02.20, 01.03.20 कुल (03 ट्रिप) को वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी |
32. गाडी संख्या 19338 दिल्ली सराय-इंदौर, अपने प्रारम्भिक स्टेशन दिल्ली सराय से चलने की दिनांक 17.02.20, 24.02.20, 02.03.20 कुल (03 ट्रिप) को वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी |
33. गाडी संख्या 12414 जम्मूतवी-अजमेर, अपने प्रारम्भिक स्टेशन जम्मूतवी से चलने की दिनांक 26.02.20 (01 ट्रिप) को वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी |
34. गाडी संख्या 12413 अजमेर-जम्मूतवी, अपने प्रारम्भिक स्टेशन अजमेर से चलने की दिनांक 27.02.20 (01 ट्रिप) को वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी |
35. गाडी संख्या 22987 अजमेर-आगराफोर्ट अपने प्रारम्भिक स्टेशन अजमेर से चलने की दिनांक 27.02.20 (01 ट्रिप) को वाया जयपुर –सवाई माधोपुर-भरतपुर- आगरा फोर्ट होकर संचालित होगी |
36. गाडी संख्या 22988 आगराफोर्ट-अजमेर अपने प्रारम्भिक स्टेशन आगरा फोर्ट से चलने की दिनांक 27.02.20 (01 ट्रिप) को वाया आगरा फोर्ट- भरतपुर- सवाई माधोपुर- जयपुर होकर संचालित होगी |
37. गाडी संख्या 12195 आगराफोर्ट-अजमेर अपने प्रारम्भिक स्टेशन आगरा फोर्ट से चलने की दिनांक27.02.20 (01 ट्रिप) वाया आगरा फोर्ट- भरतपुर- सवाई माधोपुर- जयपुर होकर संचालित होगी |
38. गाडी संख्या 12196 अजमेर-आगराफोर्ट अपने प्रारम्भिक स्टेशन अजमेर से चलने की दिनांक 27.02.20 (01 ट्रिप) को वाया जयपुर –सवाई माधोपुर-भरतपुर- आगरा फोर्ट होकर संचालित होगी |
नोटः- उपरोक्त मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें मार्ग परिवर्तित खण्ड में निम्नानुसार ठहराव करेगीः-
1. चंदेरिया-अजमेर खण्ड में विजयनगर, भीलवाड़ा व चित्तोडगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी|
2. मारवाड़ जं.-जोधपुर-फुलेरा खण्ड में मारवाड़ जं., लूनी, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी|
3. आरपीसी खण्ड में रींगस, नीम का थाना व नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी|
4. डेगाना-रतनगढ-रेवाड़ी खण्ड में डेगाना, रतनगढ, चूरू-लोहारू, लाडनू, सादलपुर व रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी|
रीशड्यूल रेलसेवाएं
1. गाड़ी संख्या 12016, दौराई-नई शताब्दी दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 27.02.20 को दौराई से 01 घण्टे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
2. गाड़ी संख्या 12916, दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस दिनांक 27.02.20 को दिल्ली से 01 घण्टे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
रेगुलेट रेलसेवाऐं-
1. गाडी संख्या 12016, दौराई-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 23.02.20 व 25.02.19 को बांदीकुई स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2. गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस दिनांक 25.02.20 को बांदीकुई स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
3. गाडी संख्या 12915, अहमदाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 26.02.20 को भांकरी स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
4. गाडी संख्या 19270, मुज्जफरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस दिनांक 11.02.20 को अलवर स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
5. गाडी संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 11.02.20 को पडीसल स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
6. गाडी संख्या 14321, बरेली-नयूभुज एक्सप्रेस दिनांक 11.02.20 को मालाखेड़ा स्टेशन पर 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
7. गाडी संख्या 14321, बरेली-नयूभुज एक्सप्रेस दिनांक 20.02.20 व 22.02.20 को मालाखेड़ा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
8. गाडी संख्या 14311, नयूभुज-बरेली एक्सप्रेस दिनांक 19.02.20 व 23.02.20 को मालाखेड़ा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
9. गाडी संख्या 14311, बरेली-नयूभुज एक्सप्रेस दिनांक 21.02.20 को अलवर स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
10. गाडी संख्या 14321, नयूभुज-बरेली एक्सप्रेस दिनांक 25.02.20 को मालाखेड़ा स्टेशन पर 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।
11. गाडी संख्या 12916, दिल्ली -अहमदाबाद एक्सप्रेस मालाखेड़ा स्टेशन पर दिनांक 25.02.20 को 30 मिनट तथा दिनांक 26.02.20 को 50 मिनट रेगुलेट रहेगी।
12. गाडी संख्या 14311, बरेली-नयूभुज एक्सप्रेस दिनांक 26.02.20 को बसवा स्टेशन पर 50 मिनट रेगुलेट रहेगी।
13. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 26.02.20 को ढिगावड़ा स्टेशन पर 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर
