उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग

आज दिनांक 10 फरवरी 2020 सोमवार को राजस्थान विद्युत प्रसारण श्रमिक संघ व्रत अजमेर के महामंत्री सतीश कुमार चचावा जारी प्रेस बयान में बताया कि दिनांक 5 फरवरी को 220 केवी ग्रिड सबस्टेशन मदार अजमेर पर घटित दुर्घटना में अपनी जान गवा चुके कर्मचारी श्री फिरोज खान एचll(पीटी) के साथ सुरक्षा मानकों की अनदेखी व अप्रशिक्षित कर्मचारी को बिना शटडाउन कार्य करने का निर्देश दिया गया। जिसके कारण उक्त कर्मचारी की जान जोखिम में डालकर सहायक अभियंता द्वारा लापरवाही की गई। जिसके चलते ट्रेनी कर्मचारी की जान चली गई। इसके विरोध स्वरूपबश्रीमान ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर के नाम ज्ञापन श्रीमान संभागीय मुख्य अभियंता प्र. एवं नि. रा.वी.प्र.नि. अजमेर को दिया गया व उक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की गई। व मृतक के आश्रितों को संपूर्ण उचित मुआवजा शीघ्र दिलवाने की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपालप्रसाद माथुर,विनीत जैन भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष, प्रकाश चंद, विजेंद्र ,दिलीप,दिलीप जांगिड़, सुनील महावर, सुनील प्रजापत,जितेंद्र, अनिल आदि उपस्थित रहे।

सतीश कुमार चचावा
महामंत्री
9414840879

error: Content is protected !!