स्पोर्ट्स डे पर बच्चों संग दौड़े पेरेंट्स

ब्यावर। शहर के देलवाड़ा रोड स्थित द ट्री हाउस स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स डे सेलिब्रेट किया गया। अतिथि डॉ. नरेंद्र आनन्दानी, खुुशाल खत्री व स्कूल की केंद्र प्रमुख ऋतु अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज लहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने मार्चपास्ट व व्यायाम प्रदर्शन में विभिन्न तरह के आसन किए। इसके बाद स्लो रेस, बाधा दौड़, हाई जम्प, कॉइन रेस, रेडी टू गो रेस, फ्लॉवर रेस, कलर रेस, प्रोप रेस सहित विभिन्न प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह से भाग लेकर खिताब जीते। पेरेंट्स के लिए सुहाना सफर और वरमाला दौड़ प्रतियोगिता हुई। जिसमें सभी ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में एंकर सुमित सारस्वत ने हास्य व्यंग्य कर सभी को गुदगुदाया। अतिथि डॉ. आनन्दानी ने मोबाइल से फैल रहे दुष्प्रभाव व परिवार में बढ़ रही दूरी के बारे में बताते हुए पारिवारिक प्रेम बढ़ाने का संदेश दिया। अदिति मित्तल ने बताया कि भवित जैन और आदित्य शर्मा को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया। इसके साथ ही वर्षभर में हुई गतिविधियों व खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों, अभिभावकों व गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!