चेटीचण्ड महोत्सव में विभिन्न काॅलोनियों में होंगे सम्मान

मास्टर चन्द्र, महारानी लाडी ब्ाई, हेमू कालाणी, संत कंवरराम, भगवती नावाणी सम्मान
अजमेर 19 फरवरी। चेटीचण्ड के पावन पर्व पर पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन मे शहर की विभिन्न पूज्य सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं और स्कूलों के आपसी सहयोग से 16 दिवसीय झूलेलाल जयन्ती चेटीचण्ड महोत्सव आगामी 15 मार्च से 30 मार्च 2020 तक 25 संस्थाओं की ओर से 32 कार्यक्रम आयोजित किया जाने वाला है जिसमें प्रत्येक काॅलोनी में पांच सम्मान किये जायेगें।
अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी ने बताया कि अजमेर के प्रत्येक काॅलोनी में होने वाले कार्यक्रमों में वृद्धजनों के लिये मास्टर चन्द्र सम्मान, उत्कृष्ट मातृ शक्ति के लिये महारानी लाडी ब्ाई सम्मान, युवा वर्ग व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवायें देने वालों को हेमू कालाणी सिन्धु युवा सम्मान, क्षेत्र में रहने वाले सिन्धी बालक को संत कंवरराम सम्मान व बालिका को भगवती नावाणी सम्मान भाषा व सभ्यता को बढाने में योगदान देने वाले को किया जायेगा। सम्मान में माला, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। स्थानीय संस्थाओं के अध्यक्ष व मंत्री से चर्चा कर इन सम्मान में अपना नाम पंजीकृत करा सकते है।
कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए बैठक 23 फरवरी को
महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन व सभी कार्यक्रमों की पूर्ण जिम्मेदारियां तय करने हेतु आगामी रविवार 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे से रसोई बैंक्विट हाॅल, स्वामी काॅम्पलेक्स में आयोजित की जायेगी। इस बैठक में सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों व समारोह समिति के सदस्यों से उपस्थित रहने की अपील की है।

महेन्द्र कुमार तीर्थाणी,
मो.9414705705

error: Content is protected !!