बांगड़ग्राम-सेंदड़ा खंड पर नए दोहरीकृत मार्ग पर स्पीड ट्रायल और परीक्षण 21 फ़रवरी से

रेल प्रशासन द्वारा अजमेर मंडल के अजमेर -मारवाड़ जं खंड पर दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है इसी के अन्तर्गत इस खंड पर स्थित बांगड़ग्राम- सेंदड़ा स्टेशनों के मध्य नए दोहरीकृत रेल मार्ग पर स्पीड ट्रायल और परीक्षण 21 फ़रवरी से किया जायेगा| जिसमें इंजन 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दोड़ेगा| दिनांक 21 फरवरी को अमरपुरा यार्ड के दोनों ओर किलोमीटर 350/700 से किलोमीटर 355/700 के मध्य कट कनेक्शन के उपरांत रेलगाड़ियों का संचालन नए अप ट्रैक से प्रायोगिक रूप से किया जाएगा| चूँकि अब तक इस नए ट्रैक पर ट्रेन का संचालन नहीं हुआ था अतः आमजन के सूचनार्थ रेल प्रशासन आमजन से अपील करता है कि लोग रेलवे ट्रैक के पास में न जाएं ना ही पार करने का प्रयास करें | विशेष रूप से बांगड़ग्राम व सेंदडा के आसपास निवास करने वाले लोग स्पीड ट्रायल और परीक्षण के दौरान सावधानी बरतें और नए दोहरीकृत रेल मार्ग के नजदीक ना जाएँ क्योंकि जीवन अमूल्य है इस खतरे में ना डालें|
बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ़-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा का पुनः संचालन
रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर मण्डल के अजमेर-मारवाड़ रेलखण्ड पर दिनांक 11.02.20 से 25.02.20 तक बांगड़ग्राम-सेंदड़ा स्टेशनों के मध्य व जयपुर मण्डल के बांदीकुई-ढिगावडा स्टेशनों के मध्य दिनांक 11.02.20 से 27.02.20 तक दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ़-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा को दिनांक 24.02.20 व 23.02.20 को रद्द किया गया था, जिसे अब पुनः संचालित किया जा रहा है।
उपरोक्त कार्य के कारण रद्द निम्न रेलसेवायें पुनः संचालित रहेगी:-
1. गाडी संख्या 22451 बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ दिनांक 24.02.20 से पुनः संचालन किया जायेगा |
2. गाडी संख्या 22452 चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस दिनांक 23.02.20 से पुनः संचालन किया जायेगा|

उदयपुर-अजमेर-उदयपुर (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेलसेवा का संचालन
रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में आय¨जित 808 वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर-अजमेर-उदयपुर (01 ट्रिप) उर्स स्पेषल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
गाडी संख्या 09641, उदयपुर-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 20.02.20 को उदयपुर से 06.40 बजे रवाना होकर दिनांक 20.02.20 को 13.30 बजे अजमेर पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09642, अजमेर-उदयपुर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 20.02.20 को अजमेर से 18.25 बजे रवाना होकर दिनांक 21.02.20 को 01.45 बजे उदयपुर पहुचेगी।
यह उर्स स्पेशल रेल सेवा मार्ग के राणाप्रतापनगर, मावली, फतेहनगर, कपासन, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी | इस गाडी में 05 साधारण श्रेणी एवं 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 06 डिब्बे होगें।

वरि. जनसपंर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!