जिला उद्यम समागम कार्यक्रम आयोजित, विजेताओं को किया पुरस्कृत

अजमेर, 19 फरवरी। सूक्ष्म, लधु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार एवं उद्योग विभाग, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को अजमेर के अरबन हाट में उद्यम समागम कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम का उद््घाटन जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा एवं युवा कांग्रेस नेता श्री सागर शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित जागरूकता शिविर में 21 राजकीय विभागों द्वारा स्टॉलों के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इसी के साथ हस्तशिल्प मेला व प्रदर्शनी में भी कुल 61 स्टाले लगायी गई है। मेले के दौरान पुष्कर के सैण्ड आर्टिस्ट श्री अजय सिंह द्वारा मिट्टी पर बनाई गई बणी ठणी कलाकृति सबके आकर्षण का केन्द्र रही ।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृृृष्ट निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता जो कि एमएसएमई-विकास संस्थान, भारत सरकार के सहयोग से 01 फरवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, के 06 विजेता विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए ।

कार्यक्रम के दौरान श्रीमती अनिला संचेती, सहायक निदेशक, एमएसएमई-डी.आई, भारत सरकार, श्री कांतिलाल गुलेछा, शाखा प्रबंधक, राजस्थान वित्त निगम, किशनगढ, श्री बी.बी. खरबंदा, महाप्रबन्धक, नाबार्ड, श्री आलोक खरे, प्रभारी कुक्कट प्रशिक्षण संस्थान, अजमेर, श्री सुरेश मीना, एसबीआई, यूको बैंक (अंचल कार्यालय) श्री सौरभ गुप्ता, निदेशक, बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, अजमेर श्री नितिन वैष्णव इन्द्रप्रस्थ गैस लि. नई दिल्ली, श्री एस.पी.शार्दुल, वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक, रीको श्री जितेन्द्र, उप-निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री गुलाब चन्द जिन्दल, उप-निदेशक, पशुपालन विभाग, श्री के.सी. मेघवंशी, सहायक निदेशक, कृषि एवं उद्यान विभाग, श्री रजनीश मेहरा, दलित इण्डियन चेम्बर आफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, फैक्ट्री एण्ड बॉयलर विभाग, श्रम विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, विकास आयुक्त, (हस्तशिल्प) भारत सरकार इत्यादि के साथ साथ उद्यमी श्री सुरेन्द्र लोढा, श्री सुगन गहलोत, श्री वी.पी.सिंह, श्री अशोक शर्मा, श्री संजय शर्मा, श्री पंकज सिंघल, श्री राजेश नवाल इत्यादि की भी भागीदारी रही।

error: Content is protected !!