कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ ने लगाई “सच का आईना “प्रदर्शनी

अजमेर दिनांक 20 फरवरी गुरुवार- कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर पूरे देश में गिरती अर्थव्यवस्था ,बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ आंदोलन चलाए जा रहे हैं उसी कड़ी में राजस्थान कांग्रेस कमेटी अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पंकज शर्मा काकू द्वारा “सच का आइना ” प्रदर्शनी राज्य भर में लगाई जा रही है ,इसके माध्यम से आमजन को यह बताया जाएगा कि किस तरीके से मोदी सरकार के गलत फैसलों के कारण देश के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं मोदी सरकार की हठधर्मिता के कारण देश आज गर्त की ओर जा रहा है किसानों को उनकी फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं, पढ़े लिखे लोगों को रोजगार नहीं मिल रहे हैं, लघु उद्योग धंधे तेज गति से बंद हो रहे हैं, जिससे उद्योग धंधों के नुकसान के साथ-साथ बेरोजगारी भी बढ़ रही है ऐसे हालात देश में एक भयावह स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं, पंकज शर्मा ने बताया कि पूर्व में जयपुर में इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट ने किया था, श्री राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली में अल्बर्ट हॉल के मुख्य द्वार पर भी इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा चुका है, इसी क्रम में प्रदर्शनी को जयपुर के बाद अजमेर संभाग में प्रदर्शित किया है,
प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष ईश्वर टहल्यानी ने बताया कि प्रदर्शनी आज अजमेर में सुबह 11 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक आनासागर चौपाटी वैशाली नगर पर लगाई गई| जिसमें सैकड़ों आमजन ने प्रदर्शनी में भाग लिया, प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कांग्रेसजनों ने नोटबंदी के दौरान अपनी जान गवा देने वाले लोगों को पुष्पांजलि अर्पित की, करीब 1 किलोमीटर लंबी प्रदर्शनी को देखने के दौरान कांग्रेसजनों एवं आमजन का हुजूम उमड़ पड़ा,वह लोगों ने प्रदर्शनी में लगे होर्डिंग की सेल्फी वह फोटोग्राफी ली!
प्रदर्शनी में भाग लेने वाले कांग्रेसजनों में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, कांग्रेस नेता हेमंत भाटी,मधु परमार, प्रशांत काबरा,राजकुमार वर्मा,अंकुर त्यागी, श्याम प्रजापति,शिव कुमार बंसल,पूसालाल गुर्जर, सबा खान,मनीष सेन सुरेश्वर शैली,दिनेश के शर्मा,नितिन जैन,,धर्मेंद्र शर्मा, मनीष सेठी, राकेश मेघवाल,सोना धनवानी,चितलेश बंसल,मामराज सेन, राजकुमार बाकोलिया,प्रवीण बागड़ी, देवांशु गोठवाल, जाहिद खान, दिलीप प्रजापति सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!