महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम रक्षा का दो दिवसीय

डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था द्वारा अपने महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम रक्षा का दो दिवसीय शिविर सेंट विल्फ्रेड कॉलेज में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में कॉलेज की बालिकाओं को आत्मरक्षा की बारीक तकनीक सिखाई गई। दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। दीप प्रज्वलन के बाद प्रशिक्षकों को कॉलेज स्टाफ के द्वारा साफा पहना एवं शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया गया। शिविर में इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी यश सिंघल व अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक मनोज अग्रवाल द्वारा बालिकाओं को कई आत्मरक्षा तकनीकी सिखाई गई जिसमें एक हाथ पकड़ने पर बचाव, दो हाथ पकड़ने पर बचाव, पीछे से कॉलर पकड़ने पर बचाव, गर्दन पकड़ने पर बचाव जैसी तकनीके शामिल थी। शिविर में कॉलेज की बालिकाओं द्वारा किए गए प्रश्नों का समाधान भी प्रशिक्षकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतिम क्रम में कॉलेज के छात्रों के लिए भी एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें महिलाओं से किस तरह व्यवहार किया जाए के संबंध में संबोधित किया गया। कुछ कॉलेज छात्रों द्वारा सीखी गई तकनीकों के प्रदर्शन पर सभी कॉलेज छात्रों ने छात्राओं ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था के अजमेर शहर प्रभारी विकास उबना ने बताया की संस्था अभी तक 5000 से अधिक बालिकाओं को प्रशिक्षित कर चुकी है। इस कैंप में भी 50 से अधिक बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम में संस्था की तरफ से ललित खत्री विकास उबाना सहित सेंट विल्फ्रेड कॉलेज के समन्वयक श्री विकास कुमार इंजीनियरिंग कॉलेज के इंचार्ज अभिनव कश्यप सहित कॉलेज की सभी महिला प्रोफेसर उपस्थित थी। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रेसिडेंट केशव बड़ाया द्वारा संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए संस्था के उज्जवल भविष्य की कामनाएं करी।

error: Content is protected !!