बजट घोषणाओं पर चर्चा करने के लिए संगोष्ठी

बीकानेर।२१-२-२०२० राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ ( रूक्टा) एवं राजीव गांधी स्टडी सर्कल के सदस्यों की एक संगोष्ठी राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट घोषणाओं पर चर्चा करने के लिए राजीव गांधी स्टडी सर्कल के संभागीय समन्वय डाक्टर एन क़े व्यास की अध्यक्षता में आयोजित की गई। डॉक्टर व्यास ने कहा कि ऐसे समय में जबकि केंद्र सरकार द्वारा राज्य को दिए जाने वाले हिस्से में लगभग १०,००० करोड़ रूपये की भारी कटौती की गयी है, राज्य सरकार का बजट एक संतुलित बजट है एवं उपलब्ध संसाधनों का पूर्ण समायोजन कर ७ उद्देश्यों के साथ विकास का एक बेहतरीन प्रयास है। उन्होंने कहा कि बजेट की उपादेयता इसके सफल क्रियान्वयन पर निर्भर है । अतः सभी अधिकारियों पर बजट के उद्देश्यों को पूरा करने जा दायित्व है। डॉक्टर बिट्ठल बिस्सा ने कहा कि इस बजट में लगभग ५५००० रोज़गार अवसरों के सर्जन का प्रयास किया गया है जिसमें से लगभग ४१००० रोज़गार स्कूल शिक्षा क्षेत्र में उत्पन्न किया जाएँगे। इससे स्कूल शिक्षा के उन्नयन को बल मिलेगा। डॉक्टर बिस्सा ने प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में प्रस्तावित नवाचार बस्ते का वजन काम करने व शनिवार को ‘ बिना बस्ता दिवस’ घोषित किए जाने का भी स्वागत किया। इससे छात्रों में सह शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा एवं बच्चों का चहुन्मुखी विकास सम्भव होगा। रूक्टा महामंत्री डॉक्टर विजय कुमार ऐरी ने कहा कि वर्तमान बजट में उच्च शिक्षा का क्षेत्र अछूता रह गया है। बीकानेर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र में एक बहु- संकाय सह- शिक्षा महाविद्यालय एवं एक कन्या महाविद्यालय खोले जाने की संगठन की माँग पर ध्यान नहीं दिया गया है। न ही कॉलेज शिक्षा से जुड़े शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ १ जनवरी २०१६ से दिए जाने को घोषणा की गयी है, और न ही नवीन रिक्त लगभग २४०० पदों पर नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त हुआ है, तथापि यह बजट उच्च शिक्षा के स्थापित ढाँचे को मज़बूत करने की दिशा मेंबेहतर प्रयास है। विश्वविद्यालय व महाविद्यालय शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु ६५ वर्ष किए जाने की माँग भी पूरी नहीं हुई है। डॉक्टर नरेंद्र नाथ में कहा कि वर्तमान बजट में सुस्त पड़े निर्माण उद्योग के लिए बेहतर प्रयास किए गए हैं। बजट में डी एल सी दरों में की गयी कमी से प्रॉपर्टी क्षेत्र में तेज़ी आने की सम्भावना है। कृषि क्षेत्र में भी प्रत्येक क्षेत्र में विकास हेतु अनेक प्रयास किए गए हैं। डॉक्टर मुहम्मद हूसैन ने उद्योगों के विकास के लिए एकल खिड़की योजना और नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे लम्बे समय से मंदी में घिरे औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।डॉक्टर अनंत जोशीने बजट को विकासोन्मुखी बताते हुए सड़क और स्वच्छ जल आपूर्ति हेतु किए गए बजट आवंटन का स्वागत किया। डॉक्टर ऐजाज अहमद क़ादरी ने सौर ऊर्जा के विकास और लगभग ३०० मेगावाट रूफ़्टाप सोलर सिस्टम लगाए जाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि घरेलू और निजी क्षेत्र में सोलर पैनल लगाए जाने पर छूट दी जानी चाहिए थी।डॉक्टर नरेंद्र लांबा ने राज्य कर्मचारियों को ५% डी ए दिए खाने की घोषणा जा स्वागत करते हुए बिकानेर संभाग की अनदेखी किए जाने, मेट्रो फ़ेज़ -२ की घोषणा न करने आदि पर असंतोष व्यक्त किया परंतु रिफ़ाइनरी हेतु गत वर्ष से दुगुनी राशि व्यय किए जाने की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की। डॉक्टर विमल गौड़ ने चिकित्सा क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गयी कालजयी बजट घोषणाओं का स्वागत किया। इससे राज्य में मानव शक्ति निर्माण और गुणवत्ता ने सुधार होगा। डॉक्टर श्याम सुंदर ज्यानी ने कृषि एवं पशु पालन क्षेत्र में की गयी घोषणाओं जा स्वागत करते हुए कहा कि पारिवारिक वानिकी क्षेत्र में भी कुछ घोषणाएँ की जानी चाहिए थीं जिससे राज्य के कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिलता और किसानों की आय बढ़ती। संगोष्ठी में बाल किशन, रितेश व्यास, शराफ़त अली ने अपने विचार रखे। सभी को महाशिवरात्रि की शुभ कामनाएँ प्रेषित करते हुए संगोष्ठी समाप्त हुई।
डॉक्टर विजय कुमार ऐरी

error: Content is protected !!