आम आदमी पार्टी अजमेर की चेतावनी के बाद हुआ सड़क का पेवरिकरण

बुधवार को एलआईसी कॉलोनी जाने वाली सड़क पर नगर निगम अजमेर की ओर से सड़क बनवाने का कार्य किया गया। सड़क बनने के आधे घंटे बाद नगर निगम के ही कर्मचारियों ने सीवरेज लाइन का कार्य उसी नई निर्माण सड़क को खोद कर किया जाने लगा। ऐसा हमेशा होता आया है कि विभागों में तालमेल की कमी के चलते हमारी सड़कें रोज़ किसी ना किसी विभाग द्वारा खुदती रहती हैं और पैसा फ़िज़ूल बहता है लेकिन अब अजमेर में ऐसा नहीं होगा। आम आदमी पार्टी इस प्रकार से आम जनता के गाढ़े पसीने की कमाई के दुरुपयोग का विरोध करेगी। इसी दिशा में आम आदमी पार्टी की अजमेर संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक ने गुरुवार सुबह नगर निगम कमिशनर को फ़ोन कर आपत्ति दर्ज करवाई और जनता के टैक्स के पैसे को फ़िज़ूल बर्बाद करने के विरोध में एक दिवसीय अनशन की चेतावनी दी। जिसपर कमिश्नर चिन्मयी गोपाल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सड़क का पेवरीकरण करवाया। इस चेतावनी के बाद हुए काम के साथ ही आम आदमी पार्टी अब अनशन ना करते हुए नगर निगम कमिशनर को शुक्रवार को ज्ञापन देगी जिसमें सड़क के पेवरीकरण पर जो ऊर्जा व जनता के पैसे का अपव्यय हुआ है उस पर संज्ञान लेते हुए जवाबदेही तय की जाने और दोषी अफ़सर से उस पैसे की भरपाई करवाई जाने की मांग की जाएगी। वहीं अगर निगम ऐसा नहीं करता है तो आम आदमी पार्टी ज़िम्मेदार अधिकारियों के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल कर सरकार के आँख और कान खोलेगी।

error: Content is protected !!