
अजमेर। सफाई महाअभियान के दौरान आदर्श नगर में सफाई कर रहे एक सेवादार को सामने से आ रही अनियंत्रित होंडा सिटी कार ने जबरदस्त टक्कर दे मारी। इस दुर्घटना में भटिंडा-पंजाब से आये सेवादार हरविन्दर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। साथी सेवादार उन्हें कार चालक अंकित फतेहपुरिया के साथ उसी कार में लेकर जेएलएन अस्पताल पहुंचे। हरविन्दर के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसे आईसीयू में भर्ती कर लिया गया है।