अजमेर और मदार यार्ड के बीच आटोमेटिक सिग्नलिंग का शुभारम्भ

अजमेर मदार के बीच एक के बाद एक 3 ट्रेनों का संचालन हो सकेगा
आज दिनांक 18.03.2020 को अजमेर और मदार यार्ड के बीच आटोमेटिक सिग्नलिंग का शुभारम्भ मदार में मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया है | इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आदित्य मंगल और श्री संजीव कुमार तथा मंडल के अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे |
अजमेर और मदार यार्ड के बीच आटोमेटिक सिग्नलिंग स्थापित हो जाने से अब अजमेर मदार के बीच एक के बाद एक 3 ट्रेनों का संचालन हो सकेगा | पहले एक ट्रेन के मदार पहुँचने पर दूसरी ट्रेन को रवाना किया जाता था लेकिन अब एक गाड़ी के पहले स्टार्टर पॉइंट तक पहुँचने के बाद ही दूसरी गाड़ी और उसके दुसरे स्टार्टर तक पहुँचने पर तीसरी गाड़ी का संचालन किया जा सकेगा जिससे अजमेर मदार के बीच गाडिओं के मदार और अजमेर स्टेशन पर गाड़ियों को रोके जाने वाले समय की बचत होगी | इस प्रणाली में अजमेर –मदार खंड को 3 ऑटो सेक्शन में बाँटा गया है | इसमें एक विडियो डिस्प्ले यूनिट मदार स्टेशन पर लगायी गयी है | पुराने टी एल बी आई ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट की जगह यु ऍफ़ एस बी आई ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट लगाये गए है | वरिष्ठ

जन सम्पर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!