राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का होना चाहिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

✍️कोरोना जैसी बीमारी का एस.एम.एस के चिकित्सकों द्वारा सफल इलाज करना है बहुत बड़ी उपलब्धि, जिसका श्रेय जाता है डॉ.रघु शर्मा के कुशल प्रबंधन को…..
✍️ ऐसे कुशल प्रबंधन का होना चाहिए सम्मान….

रघु शर्मा
एक और जहां पूरा विश्व कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को लेकर भयभीत है।देश विदेश के सारे डॉक्टर्स उसका इलाज ढूंढने में लगे हुए हैं।चीन जैसे देश में त्राहि त्राहि मची हुई है।पूरा हिंदुस्तान ठप्प सा पड़ा हुआ है।देश का हर नागरिक डरा और सहमा हुआ है।वहां हमारे प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सालय सवाई मानसिंह अस्पताल की न्यूज लगती है कि यहां के चिकित्सकों ने कोरोना जैसी बीमारी को हरा दिया।यारों कितनी बड़ी बात है।पूरा विश्व डायग्नोसिस करने में लगा हुआ है।चारों और मौत का तांडव मचा हुआ है।ऐसे में कहीं से राहत की किरण निकलकर आती है कि डरने और घबराने की जरूरत नहीं है आपको। “मैं हूं ना” ये आवाज है हमारे चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा की।जी हां दोस्तों हमारे केकड़ी के विधायक और राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा जी ने जो कुशल प्रबंधन हमारे केकड़ी के अस्पताल को दिया है उसी तरह का प्रबंधन राज्य की सबसे बड़ी अस्पताल को भी दिया है।चिकित्सकों के कॉन्फिडेंस को बढ़ाना।उनसे अच्छे से काम करवाना,उनमें मानवीयता के भाव को भरना ये सब हमारे मंत्री महोदय को अच्छे से आता है।यही कारण है जो अभी पिछले दिनों कोटा के जे.के.लोन अस्पताल को लेकर किये गए नाटकीय घटनाक्रम को उन्होंने बड़े ही तरीके से निपटाया।ऐसे कुशल मैनेजमेंट के साथ सफलता पूर्वक अपने मंत्रालय को चलाने वाले मंत्री महोदय का अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान होना चाहिए।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सम्मानीय हर्षवर्धन जी से मेरा विनम्र अनुरोध ये रहेगा कि हमारे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के बेस्ट चिकित्सा प्रबंधन को लेकर उनका सम्मान होना चाहिए।साथ ही उन चिकित्सकों को भी सम्मानित करना चाहिए।उनके अनुभवों का लाभ भी लेना चाहिए….
डॉ.मनोज आहूजा एडवोकेट एवं पत्रकार….

error: Content is protected !!