चेटीचंड पर्व घर पर मनाया

अजमेर ! बुधवार! 25/3/20 ! सिन्धी समाज का पर्व चंटीचंड व नवसंवतसर का पर्व परिवार के साथ घर पर ही बनाया द स्मार्ट अजमेरियन के अध्यक्ष सोना धनवानी ने झूलेलाल जयंती नवसंवतसर के पुर्व पर सभी बनधुओ मित्रों देशवासियों को हार्दिक बधाई शुभकामनायें दी सिन्धी समाज का पर्व चंटीचंड व नवरात्रे परिवार के सभी सदस्यो ने घर पर अपने इष्ट देव भगवान झुलेलाल की पुजा की व आरती व जोत जलाई!
साथ ही परिवार के सदस्यों ने पहले नवसंवतसर के पर्व पर माता रानी जगदम्बे माता की जोत जलाई व आरती की परिवार के सभी सदस्यो ने भगवान झुलेलाल व माता रानी से प्रार्थना की है कोरोना से पुरी दुनिया व हमारे देश को निजात दिलाये सभी देशवासियों को इस बीमारी से बचाया! इस अवसर पर घर पर हमने मीठे चावल , छोले बनाये ! तथा मास्क पहनकर व मास्क पहने हुए लोगों को अलपआहर का वितरण किया गया! अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया शाम को पांच बजे परिवार के सभी सदस्यो व पड़ोस के सभी सिन्धी समाज के लोग ने अपने अपने घरों पर थाली व ताली बजाकर खुशी से एक दुसरे को बधाई दी व शाम आठ बजे अपने अपने घर की छतों पर ग्यारह दीपक जलाये !सोना धनवानी ने समाज के सभी लोगों से कहाँ जो जोश सडकों पर समाज का दिखता था आज वही जोश हमे कोरोना जैसी महामारी से लड़ने मे दिखना है और इस महामारी को हारना है

error: Content is protected !!