मास्क के संबंध में एडवाईजरी जारी

अजमेर, 30 मार्च। कोरोना महामारी के मध्य नजर राज्य सरकार ने मास्क के उपयोग एवं निस्तारण के संबंध में एडवाईजरी जारी की है।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क के उपयोग के संबंध में एडवाईजरी जारी की गई है। इसके अनुसार मास्क के संबंध में आमजन में कुछ भ्रांतियां है। सामान्य रूप सें यह भ्रम है कि यदि मास्क का उपयोग घर या घर के बाहर किया जाए तो वे सुरक्षित है। इस भ्रम के कारण बाजार में मास्क की कृि़़त्रम कमी हो सकती है। इसके साथ ही उपयोग किए हुए मास्क के समुचित निस्तारण की भी आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति जिनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है। उन्हें मास्क की आवश्यकता नहीं है। मास्क उपयोग इन व्यक्तियों में सुरक्षा की झूठी भावना पैदा कर सकता है। जिससे यह व्यक्ति सुरक्षा के अन्य उपायों जैसे हाथ धोना, सामाजिक दूरी बनाए रखना की उपेक्षा कर सकते है। चिकित्सा कर्मियों के अलावा मेडिकल मास्क का उपयोग कफ, खांसी या बुखार होने पर, चिकित्सक को दिखाने जाने पर, किसी बीमार, संक्रमित अथवा संदिग्ध व्यक्ति की देखभाल करने पर एवं इनके परिवार जनों को लगाने की आवश्यकता रहती है।
उन्होंने बताया कि मेडिकल मास्क का उपयोग एक बार में अधिकतम छः घण्टे तक ही किया जाना चाहिए। पहने हुए मेडिकल मास्क को बार-बार छूने सें बचना चाहिए। पहनने के दौरान मास्क गीला हो जाए तो उसे तत्काल बदलना चाहिए। मास्क को गर्दन में लटकाना बीमारियों को आमंत्रण देना है। मास्क को हटाते समय उसकी बाहरी सतह को छूने से बचना चाहिए। मास्क को हटाते समय पहले उसकी नीचे वाली डोरी खोले। उसके बाद उपर वाली डोरी खोली जानी चाहिए। उपयोग किए हुए मास्क का दुबारा उपयोग करने से बचना चाहिए। प्रयोग किए गए मास्क को निस्तारित करने से पूर्व विसंक्रमित करना आवश्यक है। इसके लिए पांच प्रतिशत ब्लीच सॉल्यूशन अथवा एक प्रतिशत हाईपोक्लाराईट सोल्यूशन का उपयोग किया जा सकता है। विसंक्रमित मास्क को जलाकर अथवा जमीन में गहरा दबा कर निस्तारित करना चाहिए।

कोरोना पीड़ितों की तलाश टीम के साथ पुलिस दल नियुक्त
अजमेर, 30 मार्च। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी से पीड़ित संभावित व्यक्तियों की तलाश के लिए गठित दल के साथ पुलिस की टीम भी रहेगी।
जिला पुलिस अधीक्षक कुं. राष्ट्रदीप ने बताया कि प्रशासन की कोरोना पीड़ित तलाश टीम के साथ पुलिस के सहायक उप निरीक्षक श्री सुभाष चन्द (9929597060), हैड कांस्टेबल श्री शिवकुमार (9929650121), कांस्टेबल श्री कन्हैयालाल (8112290440) एवं श्री रामपाल (9772822930) नियुक्त किए गए है।

मुख्यमंत्री सहायता कोष में 21 हजार की राशि भेंट
अजमेर, 30 मार्च। हरिभाऊ उपाध्याय मुख्य विकास समिति के द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित मुख्यमंत्री सहायता कोष में 21 हजार की राशि भेंट की गई । यह जानकारी विकास समिति के अध्यक्ष श्री बनवारी लाल शर्मा ने दी।

पारले जी कम्पनी देगी 15 हजार बिस्किट
अजमेर, 30 मार्च। लॉकडाउन की अवधि में कमजोर एवं वंचित व्यक्तियों को पारले जी कम्पनी द्वारा 15 हजार बिस्किट पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान गरीब एवं वंचित वर्ग के व्यक्तियों को निःशुल्क सूखी राशन सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है इसमें आवश्यकतानुसार पारलेजी बिस्किट भी उपलब्ध रहेगे। यह बिस्किट कम्पनी द्वारा राज्य सरकार को निःशुल्क उपलब्ध करवाएं जाएंगे। कम्पनी द्वारा राज्य में तीन लाख 78 हजार बिस्किट पैकेट निःशुल्क दिए जाएंगे।

भवन अधिग्रहित
अजमेर, 30 मार्च। कोरोना महामारी के दौरान आपातकालीन व्यवस्था के लिए जिले में विभिन्न भवन अधिग्रहित किए गए है।
जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान आपातकालीन उपयोग के लिए बिजयनगर के बिजयनगर फोर्ट, महावीर भवन मील चौक धर्मशाला, पुष्कर की होटल सिरीन अरावली, होटल पुष्कर रिसोट, पुष्कर फोर्ट, रंगमहल, अवतार रिसोर्ट, होटल ग्रीन हाउस, पुष्कर बाग रिसोर्ट एवं सावित्री रिसोर्ट, ब्यावर के महावीर भवन, राजमहल रेस्टोरेंट, जैन जवाहर भवन, लाज हवेल एवं वस्त्र व्यापार धर्मशाला चंपानगर को अधिग्रहित किया गया है। ये भवन संबंधित प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को सुपुर्द किए जाएंगे।

ब्यावर के तीन चिकित्सालय अधिग्रहित
अजमेर, 30 मार्च। कोरोना महामारी के दौरान आपात स्थिति के लिए ब्यावर के पाश्र्वनाथ हास्पिटल, आनन्द हास्पिटल एवं जय क्लिीनिक को अधिग्रहित किया गया है। जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि ये चिकित्सालय समस्त भौतिक एवं मानवीय संसाधनों सहित प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राजकीय चिकित्सालय को सुपुर्द किए जाएंगे।

ब्यावर के 76 चिकित्सक अधिग्रहित
अजमेर, 30 मार्च। कोरोना महामारी के दौरान कार्य करने के लिए ब्यावर उपखण्ड क्षेत्र के 76 चिकित्सकों को अधिग्रहित किया गया है। जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि अधिग्रहित चिकित्सक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ब्यावर के चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।

आवश्यक चिकित्सकीय सामग्री खरीद सकेंगे चिकित्सालय
अजमेर, 30 मार्च। कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिले के जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अपनी आवश्यकतानुसार चिकित्सीय सामग्री एवं उपकरण खरीद सकेंगे।
जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना को महामारी घोषित करने के उपरान्त चिकित्सालय संबंधित मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी में उपलब्ध राशि से अविलम्ब आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय सामग्री एवं उपकरण खरीद सकेंगे। चिकित्सालय के ज्यूरीस्डिक्शन में आवश्यक सामग्री उपलब्ध न होने अथवा एमआरएस में राशि का अभाव होने पर नोडल अधिकारी क्वारेन्टिन को अवगत कराना होगा।

error: Content is protected !!