लोकडाउन के चलते रसद सामग्री वितरण की
अजमेर ! 31/3/20 ! मंगलवार! द स्मार्ट अजमेरियन के द्वारा रसद सामग्री वितरण की गई! संस्था के संयोजक हरिराम कोढवानी ने कहा कि नर सेवायें ही नारायण सेवा होती है जरूरतमंदो की सेवा करने पुण्य मिलता है अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया कि लोकडाउन के चलते भंजन गज स्थित कच्ची बस्ती व मदार सिन्धी कालोनी मे 30 जरुरतमंदो परिवार को रसद सामग्री वितरण की गई तथा द स्मार्ट अजमेरियन आगे ये वितरण कार्यकम करती रहेगी इस अवसर पर हरीश लखयानी, पुष्पा सावधानी, हरीश जोनवाल,गुलजीत सिंह छाबड़ा , प्रशान्त यादव, तुषार, सोनवाल , अविनाश शर्मा, निखिल टंडन, चन्द्र प्रकाश अग्रवाल मौजूद थे
