लॉकडाउन में किराना सामग्री व्यवस्था के लिए चल दुकाने अधिकृत

अजमेर, 31 मार्च। कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन की स्थिति में जन साधारण को उचित कीमत पर आवश्यक किराना सामग्री उपलब्घ करवाने की व्यवस्था बनाए रखने के लिए आठ दुकानदारों को चल दुकान संचालित करने के लिए अधिकृत किया गया है।
जिला रसद अधिकारी श्री अंकित पचार ने बताया कि वैशाली नगर, फॉयसागर, बोराज, क्रिश्चयनगंज, वन विहार कॉलोनी, सागर विहार एवं गुल मोहर कॉलोनी के लिए श्री पंकज तोलानी (8949984421), गुलाबबाड़ी, नयाघर, ब्रज विहार एवं राजीव नगर के लिए श्री अखिल गुप्ता (9214832469), वैशाली नगर, रातीडांग एवं चौरसियावास के लिए श्री मुकेश तुलसानी (9829147898), रामनगर, नृसिंहपुरा, माली मौहल्ला, दयानन्द कॉलोनी एवं मोती विहार के लिए सहकारी उपभोक्ता भंडार के श्री विजय (9782121657), डिग्गी चौक, पीर रोड़, ट्राम्बे एवं नला बाजार के लिए श्री अजहर (9828261211) को चल दुकान संचालित करने के लिए अधिकृत किया गया है।
उन्होंने बताया की इसी प्रकार रिलांयस मार्केट की तीन गाड़िया भी चल दुकानें संचालित करेंगी। प्रथम गाड़ी वैशाली नगर, फॉयसागर रोड़, कोटड़ा, रामनगर एवं पुष्कर रोड़ की गाड़ी के साथ मोबाईल नम्बर 9893288706 होगा। दूसरी गाड़ी 9 नम्बर पेट्रोल पम्प, आदर्श नगर, माखुपुरा, बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन की होगी । इसके लिए मोबाईल नम्बर 9024463648 पर सम्पर्क किया जा सकता है। मोबाईल नम्बर 9893288706 की गाड़ी लोहामंडी, जयपुर रोड़ एवं पुलिस लाइन में किराना सामग्री मुहैया करवाएंगी।

error: Content is protected !!