रेल सुरक्षा बल अजमेर मंडल , रेलवे सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ साथ सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रहा

रेल सुरक्षा बल अजमेर मंडल , रेलवे सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ साथ सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रहा है, जिसके अंतर्गत रेल सुरक्षा बल के जवानों व उनके परिजनों के द्वारा मास्क निर्माण और भूखे प्यासे लोगों को भोजन पानी उपलब्ध कराने जैसे काम शामिल है। जिसके कुछ उदाहरण प्रेरणा देते है-

1. रेल सुरक्षा बल के कांस्टेबल लक्ष्मण टांक एवं उनके परिवारजनों द्वारा स्वेच्छा से रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ हेतु मास्क तैयार किए गए हैं जो कि अच्छी तरह से ब्लीच सेनीटाइज करके तैयार किये गए।
2. लॉक डाउन के दौरान रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भीलवाड़ा द्वारा 30 जरूरतमंद लोगों के हाथ सैनिटाइज करा कर भोजन एवं पानी की व्यवस्था कर उनकी मदद की गई।
3. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कैरिज कारख़ाना अजमेर द्वारा 20 जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं पानी की व्यवस्था कर उनकी मदद की गई।
4. रेल सुरक्षा बल पोस्ट डुगरपुर द्बारा 25 से 30 व्यक्ति जो लॉक डाउन के दौरान अहमदाबाद से पैदल यात्रा करते आ रहे थे जिसके हाथ सनेटाईज करवाकर ,बिस्कुट के पैकेट वितरण कर उनकी मदद की गई।

*वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर*

error: Content is protected !!