रेल अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आर्थिक सहयोग

कोरोनावायरस की जंग में रेल अधिकारी भी रेल सेवा के साथ साथ सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रहे है। जिसके अंतर्गत आज दिनाँक 6.04.2020 को विभिन्न कंस्ट्रक्शन साइट व अन्य स्थानों पर मजदूरों व जरूरतमंदों को 50 पैकेट राशन सामग्री वितरित की गई।जिसकी इन परिवारों को वर्तमान समय में जारी लॉक डाउन के कारण अति आवश्यकता है ।उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल की अध्यक्षा श्रीमती रजनी परसुरामका व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आटा पैकेट व अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस राशन सामग्री के अंतर्गत 5 किलो का आटा पैकेट, 1 किलो चावल, 1 किलो चीनी, 1 किलो दाल, 1 किलो तेल, 1 किलो प्याज, 1 किलो आलू वितरित किये गए , साथ ही 2 साबुन और 2 मास्क भी वितरित किये गए जिससे ये कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित भी रख सकें

इसी प्रकार आज दिनांक 6 अप्रैल को अजमेर स्टेशन पर
टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा कुलियों व सफाइवालों को 60 हज़ार रु की रसद के पैकेट ,मेडिकल विभाग के लिये 5000 हज़ार मास्क और एक लाख रु का चेक मुख्यमंत्री covid 19 राहत कोष में प्रदान किये गए।
इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री महेश जेवलिया,मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अजीत सिंह, मंडल टिकट निरीक्षक श्री नन्दराम,व टिकट चेकिंग स्टाफ श्री सुशील बीजावत, मयंक गैना, श्री राजेन्द्र भोपरिया,श्री पृथ्वीराज, श्री धर्मेंद्र चौधरी, श्री के के वर्मा,के एस चौधरी,दीपमाला आदि मौजूद थे। मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका ने रेल अधिकारियों व टिकट चेकिंग स्टॉफ के द्वारा इस प्रकार के सहयोग की सराहना की और समस्त रेल कर्मचारियों और अधिकारियों से कोरोना से जंग में स्वयं को सुरक्षित रखते हुए रेल सेवा के साथ साथ जरूरतमन्दो हेतु यथा संभव आर्थिक व सामाजिक सहयोग की भी अपील की।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!