अखिल भारती आदर्श जाट माहसभा ने बैसाखी व अंतर्राष्ट्रीय जाट दिवस पर बांटे मास्के व सैनिटाइजर

बैसाखी व अंतर्राष्ट्रीय जाट दिवस पर अखिल भारतीय आदर्श जाट माहसभा ने सरकारी कार्यालय मे कार्यरत कोरोना विर्यस व जरुरतमंदों को मास्के व सैनिटाइजर बांटा गया। शाम को घरों में दीपक जलाकर लोगों से लाकॅडाउन का पालन करने की अपील की गई।
अखिल भारतीय आदर्श जाट युंवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट विजय पाल चौधरी ने बताया कि समाज के लोगों ने सोमवार को कोरोना की दहशत के बीच बैसाखी पर्व व अंतर्राष्ट्रीय जाट दिवस घर में ही रहकर मनाया। शाम को घर में दीपक जलाकर कोरोना की जंग में अखिल भारतीय आदर्श जाट माहसभा कि अपिल पर सहयोग करने वालों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि देश और पूरी दुनिया कोरोना की महामारी से जूझ रही है। सभी लोग परेशान है। सभी से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। अखिल भारतीय आदर्श जाट माहसभा पिछले काफी दिनो से कोरोना वायरस बिमारी मे दिन रात कठिन मुस्तैदी से इसे जंग मे कार्यरत राजस्थान पुलिस के जवान को मास्के व सैनिटाइजर वितरण करे रहै है। आज अखिल भारतीय जाट युंवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट विजय पाल चौधरी, समाजसेवी महिपाल इनाणिया,सुरेश मांकड वे जाट माहसभा के पदाधिकारी सरकारी कार्यालयों मे कोरोना बिमारी के बचाव हेतु कार्यरत कर्मचारियों को भी अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस पर मास्के वे सैनिटाइजर वितरण किया वे अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस पर देश मे बहुत जल्दी इसे बिमारी से छूटकारा पाने कि भगवान से कामनाएं कि। व जाट माहसभा के पदाधिकारियों ने खाना बनवाकर जरुरतमंदों को बांटा।

error: Content is protected !!