पीड़ित गरीब विधवा मां बेटी की मदद का दिया आश्वासन

छतरपुर जिले के कस्बा नौगांव में वार्ड नंबर 10 कुलदीप मैरिज हाउस के बगल में रहने वाली श्रीमती पाठक पत्नी स्वर्गीय श्री शिवकुमार पाठक जो बहुत गरीब विधवा है और साथ में उसकी मां विधवा दोनों मां बेटी छोटी सी गुमटी में जीवन यापन करते थे गत रात्रि चोरों ने विधवा मां बेटी के घर घुसकर उसके खाने का रखा एक कुंटल गल्ला एवं लगभग ₹12000 की घर में में रखा सामान चुरा ले गए जिसकी खबर समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी को लगते ही उन्होंने धर्म पत्नी के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर उसकी तथा उचित मदद की साथ ही फेसबुक लाइव के माध्यम से महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र एवं जिले के लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई इस गुहार को सुनकर स्थानीय प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार श्री बी पी सिंह सदर पटवारी श्री हरिनारायण शर्मा ने पीड़ित के घर पहुंच कर उसके खाने पीने की व्यवस्था की और प्रशासन द्वारा हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया नौगांव नगर के समाजसेवी श्री सुलभ खरे मेघा मेडिकल भोजन एवं भोजन सामग्री ₹2100 नगद नेता श्री सूरजपाल द्वारा एक बोरी आटा नेकी भोजनालय संस्था के संचालक श्री अभिषेक त्रिपाठी उनके सभी साथियों ने पीड़ित परिवार की मदद की मां बेटी के आंसुओं को बंद कराया उन्हें भोजन पानी सब्जी सामग्री की व्यवस्था की l नौगांव नगर के समाजसेवियों के साथ छतरपुर के कई लोगों ने पीड़ित विधवा महिलाओं को मदद करने का आश्वासन दिया l

समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 24 दिन से घर में बंद लॉक डाउन के चलते छोटे दुकानदार गरीब है ठेला वाले वैसे ही परेशान हैं उनकी मदद करने के लिए बहुत से समाज सेवी अपनी-अपनी हैसियत से मदद करने में लगे हैं यदि या लॉक डाउन और आगे बढ़ता है गरीब मजदूर हाथ ठेला सब्जी चाय समोसा बेचने वाले चाट फुलकी तेल लगाने वालों की हालत बहुत खराब हो जाएगी इसलिए सरकार को इनके प्रति सोचना बहुत आवश्यक है

error: Content is protected !!