बैंगलूरू-जयपुर-बैंगलूरू पार्सल स्पेशल रेलसेवा (02 ट्रिप) का संचालन का संचालन

रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु बैंगलूरू-जयपुर-बैंगलूरू पार्सल स्पेशल रेलसेवा (02 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कामर्स कम्पनियां, राज्य सरकारो सहित अन्य ग्राहकों के लिये त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है।
गाडी सं. 00623, बैंगलूरू-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.04.2020 व 23.04.2020, गुरूवार को बैंगलूरू से 13.20 बजे रवाना होकर शनिवार 08.00 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी सं. 00624, जयपुर-बैंगलूरू पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.04.20 व 25.04.2020, शनिवार को जयपुर से 16.00 बजे रवाना होकर सोमवार 09.50 बजे बैंगलूरू पहुॅचेगी।
पार्सल स्पेशल रेलसेवा यशवंतपुर, टूमकुर, अरर्सीकेरे, दावणगेरे, हूबली, बेलगावि, मिरज, सातारा, पूणे, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, गोदरा, रतलाम, चंदेरिया तथा अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।उपरोक्त रेलसेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते है।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!