अंबेडकर जयंती पर सफाई कर्मचारियों का किय सम्मान

आज दिनांक 14 अप्रैल( ) वार्ड 34 में अखिल भारतीय कोली समाज के युवा विंग के राष्ट्र अध्यक्ष हेमंत भाटी जी के नेतृत्व में आज भारत के संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 129 वी. जयंती के उपलक्ष में निर्मल कुमार बैरवाल अखिल भारतीय कोली समाज युवा विंग शहर अध्यक्ष व वार्ड 34 के पार्षद चँचल बैरवाल जी के दुवारा वार्ड 34 के सभी नगर निगम के सफाई कर्मचारी, जोन न.6 व 7 के सर्किल इंस्पेक्टर व सभी 10 जमादार व कर्मचारियों को साफा व माला व 5 किलो आटे का कट्टा देकर समानित किया गया। वही अलवर गेट के पुलिस थाना अधिकारी व वार्ड 34 में अपनी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का माला व साफ़ा पहना कर सम्मान किया गया.। व इसी के साथ वार्ड में आने वाली आंगन वाड़ियो के कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया। व नगर निगम के दुवारा जो गरीब असहाय लोगो को 21 मार्च से खाना वितरण कर रहे वार्ड 34 के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी माला व साफा पहना कर स्वागत किया गया। इसे पहले बाबा साहेब को पुष्पों व हाथ जोड़कर श्रद्धां सुमन श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस समारोह के पार्षद चँचल जी बैरवाल, निर्मल कुमार बैरवाल अखिल भारतीय कोली समाज शहर अध्यक्ष, कांग्रेस नेता मनोज भाटी जी, क्षेत्रपाल सिंह, सागर असमलिया,उमेश कुमार बुन्देल,मुकेश लुहार, कमल चरनाल, हुक्म जी सोनकर, सतोष कुमार, धर्मेन्द् राठोड़, वीर कुमार सारसर, प्रवीण बुंदेल, बबलू भाई, रूपचंद कुमार, महेश सारसर, अभिषेक सोनकर, धनराज निधानियाँ, शिवराज निधानियाँ, ललित भूमित व प्रकार बुन्देल( कालू ) मौजूद थे

error: Content is protected !!