लोगों ने स्वेच्छा से किया सरकारी निर्देशों का पालन

*किशनगढ।* गत दिनों उपखण्ड के *अंराई कस्बे* में मिले कोरोना पॉजिटिव की घटना से किशनगढ क्षेत्र के वाशिन्दे सहम गये।इस का असर सोमवार को लागू मॉडिफाइड लॉक डाउन के तहत सर्वत्र देखने को मिला।जहां पुलिस की मशक्कत हल्की फुल्की रही..कारण आम जन डरा सहमा खुद ब खुद ही अनुशासित बना रहा।अधिकाधिक लोग अपने घरों में ही रहे।मॉडिफाइड लॉक डाउन की अनुपालना करते लोग बाग अपना काम धंधा शुरु करने की तैयारी में देखे गये।बाजार के साथ साथ रोजाना की तरह गली मोहल्ले भी सूने रहे।अनावश्यक काम से कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकला।अपने काम धंधे पर दूरस्थ जाने वाले लोगों ने ही अपने वाहन का उपयोग किया।अधिकांश पैदल श्रमिक,राहगीर व अन्य दिहाडी मजदूर काम के साथ साथ राहत सामग्री की जुगाड में इधर उधर होते देखे गये।
*वहीं दूसरी ओर अंराई कस्बे में प्रशासन द्वारा हालात काबू में बताये जा रहे हैं।प्रशासन के साथ ही एक मजबूत जन प्रतिनिधी का धर्म निभाते हुए किशनगढ विधायक सुरेश टाक पूरे दिन से अंराई कस्बे में ही डटे हुए हैं।वे संकट की इस घडी में वहां बैठे कस्बा वासियों के लिए छोटी से छोटी जरुरत को भी पूरी कराने में लगे हैं।अंराई में इस संकट के दौरान एसडीएम देवेन्द्र कुमार,पुलिस उप अधीक्षक सतीश यादव,अंराई थानाधिकारी व उनका स्टॉफ,चिकित्सकाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी,तहसीलदार एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उनका भरपूर लवाजमा हालात पर काबू पा लेने की सफल व्यवस्थायें जुटाने में लगे हैं।*
*बरहाल अफसोस है अंराई में घटित मसले ने स्थिति को बिगाड दिया अन्यथा किशनगढ कोरोना की जंग में मॉडल साबित हो जाता।यही स्थिति अजमेर शहर में घटित हुई अन्यथा समूचा अजमेर जिला कोरोना से बचे रहने वाले जिलों की अग्रिम पंक्ति में ऐतिहासिक रुप से शामिल हो जाता।खैर..’होत वही,जो राम रुचि राखा।’*
*_संपादक*
*’कुछ अलग’*
*मो.9352489097*

error: Content is protected !!