अंराई में 24 घंटे के अंतराल से हो पानी की सप्लाई..विधायक टाक

*किशनगढ।* नजदीकी कस्बा अंराई में कोरोना पॉजिटिव मिल जाने के बाद से वहां प्रशासन द्वारा कर्फ्यू लगा दिया गया है।प्रशासन के साथ ही किशनगढ विधायक सुरेश टाक भी गांववासियों को खाने पीने और अन्य जरुरी सुविधायें जुटाने के लिए मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं।
*इस दौरान विधायक टाक गांववासियों को पानी के लिए आ* *रही विकट समस्या से अवगत हुए।कर्फ्यू के कारण गांव* *में पानी के टैंकर का आना तथा आमजन द्वारा हेडपंप से पानी भर कर ले जाना बंद हो गया है। सभी अपने घरों में हैं। वर्तमान में अराई में जलदाय विभाग द्वारा 48 घंटे के अंतराल में पानी की सप्लाई दी जा रही है।साथ ही कई ऐसी जगह हैं जहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है।जिससे अराई कस्बे के आमजनों को पीने के पानी को लेकर तरसना पड़ रहा है।*
*संकट की घडी में इस तरह के माहौल को देखते विधायक टाक ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता जलदाय विभाग अजमेर को पत्र प्रेषित कर कर्फ्यू के दौरान वर्तमान में अराई कस्बे में 48 घंटे में की जा रही पानी की सप्लाई को घटाकर 24 घंटे में कराये की मांग की है।ताकि गांववासियों को राहत मिल सके। शीघ्र कार्यवाही को देखते श्री टाक ने उक्त पत्र की प्रतिलिपी अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग वृत्त अजमेर एवं अधिशाषी अभियंता जलदाय विभाग किशनगढ़ को भी भेजी है।*
*कुछ अलग*
*समाचार डेस्क*

error: Content is protected !!