जनता रसोई ने एक हज़ार चार सौ तीस व्यक्तियों को भोजन सेवा दी

दिहाड़ी मजदूर,असहाय व्यक्ति व ऐसे व्यक्ति जो अपने वार्ड के पार्षद से भोजन व्यवस्था में सहयोग करने की कहते है को जनता रसोई योजना जोकि विगत अट्ठाइस दिन से वार्ड 60 के पार्षद चंद्रेश सांखला के संयोजन में व विधायक वासुदेव देवनानी जी,अजमेर मेयर धर्मेंद्र गहलोत साहेब,लायंस क्लब अजमेर आस्था ,दिगम्बर जैन महिला महासमिति की सदस्याओ एवम भामाशाहो के सहयोग से सेवा दे रही हैं के द्वारा समाजसेवी साथियो के सहयोग से निर्मित ताजा व शुद्ध सात्विक भोजन करा रही हैं
प्रवक्ता लायन अतुल पाटनी ने बताया कि प्रातः8 बजे से जनता द्वारा टीम राजकीय गाइड लाइन को ध्यान में रखकर भोजन निर्माण किया जाता हैं जिसमे आज एक हज़ार तीन सौ अस्सी फ़ूड पैकेट्स तैयार कर अधिकृत वाहनों द्वारा वार्ड पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ताओं तक पहुचाये गए
जनता रसोई के संयोजक चंद्रेश सांखला ने बताया कि आज नियमित सहयोग देने वाले भामाशाहो के अलावा लायंस क्लब अजमेर आस्था के सेवाकार्य के सहयोगी आर्जव सोमानी,श्रद्धानंद जी शास्त्री, दिगम्बर जैन महिला महासमिति की सदस्याओ का सहयोग रहा
संरक्षक पार्षद नीरज जैन व लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे अजमेर के भामाशाहो से अनुरोध किया कि कोई भी व्यक्ति इस सेवा में अपना सहयोग कर सकता हैं क्योंकि यह भोजन सेवा लोक डाउन जब तक जारी रहेगी
लायन अतुल पाटनी
प्रवक्ता
जनता रसोई योजना

error: Content is protected !!