भगवान नेमीनाथ के मोक्ष कल्याणक पर कोरोना वारियर्स के सम्मान में सेवा दी

नारेली तीर्थक्षेत्र वारियर्स की सेवा में आगे आया
जैन तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 नेमीनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान में ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली के प्रभारी सुकान्त भईया के सहयोग से आज पुनः एक सौ पचास लीटर शुद्ध दूध अजमेर पुलिस लायन व डाक बंगला पर पहुचाया गया। युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि यह दूध कोरोना वायरियर्स के उपयोग में आएगा जो लॉक डाउन के अवसर पर आमजन की सुरक्षा हेतु ड्यूटी पर तैनात है यह आपूर्ति इन वारियर्स के सम्मान में भिजवा कर गौरव का अनुभव किया जा रहा है। ऐसे योद्धाओं के लिए लायंस क्लब अजमेर आस्था के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने पुलिस लाइन व डाक बंगला पर जाकर वहां के इंचार्ज को दूध की सेवा सम्भलाई
ब्रह्मचारी सुकान्त भईया,लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन लायन अतुल पाटनी व महिला महासमिति की सदस्याओ ने अजमेर जिले के पुलिस अधीक्षक माननीय राष्टदीप जी, जिला रसद अधिकारी जी व उनके विभाग के ईओ नीरज जी जैन के विशेष सहयोग हेतु आभार ज्ञापित किया
मधु पाटनी
अध्यक्ष
युवामहिला संभाग अजमेर

error: Content is protected !!