कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित हो

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 22 अप्रेल।
विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने शहर के कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की जरूरत बताई। देवनानी ने कहा कि जिला प्रशासन ने पुलिस थाना गंज, कोतवाली, दरगाह व क्लाक टाॅवर के सम्पूर्ण क्षेत्र में कफ्र्यू लागू कर दिया है। कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र मे आमजन को दूध, सब्जी, दवाईयां व अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को इनकी डोर-टू-डोर वितरण व्यवस्था तत्काल प्रारम्भ करानी चाहिए।
देवनानी ने कहा कि गंज थाना क्षेत्र के लोंगिया मौहल्ला, बाबूगढ़, गंज, नागफणी, फायसागर रोड, ज्योति नगर, शिवनगर सहित कई इलाकों में मजदूरवर्ग व गरीब वर्ग के लोग रहते है जिन्हें विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भोजन पैकेटस व राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही थी। अब इन क्षेत्रों में कफ्र्यू लागू कर दिया है ऐसे में प्रशासन के स्तर पर गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन व राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।

क्षेत्रवासी लाॅकडाउन व कफ्र्यू के दौरान घरों से नही निकले- देवनानी
अजमेर, 22 अप्रेल।
विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने अजमेर शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिन्ता व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे लाॅकडाउन व कफ्र्यू के दौरान घरों से बाहर बिल्कुल भी नहीं निकले। देवनानी ने आमजन से अपील की है कि पूर्ण सर्तकता बरतते हुए अपने घरों के अन्दर ही रहे तथा मास्क का प्रयोग करे, साबुन से हाथ धोए, सेनेटाईजर का प्रयोग करे व घर के आस-पास सफाई रखे।
देवनानी ने कहा कि प्रशासन को भी अधिक सजगता के साथ संदिग्धों पर नजर रखे जाने की आवश्यकता है इसके साथ ही जांचों का दायरा भी बढायें जाने की जरूरत है। जिन स्थानों पर कोरोना संक्रमित पाये गये वहां के सम्पूर्ण क्षेत्र की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर के आबादी क्षेत्र में स्थित क्वारंटीन सेंटरों पर निगरानी की पुख्ता व्यवस्था कराई जानी चाहिए ताकि कोई संदिग्ध बाहर निकल कर भाग नहीं सके।

क्षेत्र के अस्पतालों को मिले विधायक कोष से मास्क, सेनेटाईजर, ग्लव्ज आदि
अजमेर, 22 अप्रेल।
विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी के विधायक कोष से स्वीकृत राशि से क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में मास्क, सेनेटाईजर, सर्जिकल गलव्ज, शू कवर व सोडियम हाइपोक्लोराईट उपलब्ध कराया गया है।
विधायक देवनानी ने बताया कि कोरोना महामारी के समय हमारे बचाव, सुरक्षा व ईलाज में लगे चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा के लिए उनके विधायक कोष से 5 लाख रूपये स्वीकृत किये गये थे। वर्तमान में चिकित्साकर्मी जोखिम उठाकर मरीजों का ईलाज व सर्वे का कार्य कर रहे है।
अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र में स्थित रामनगर, कोटड़ा, वैशालीनगर, पंचशील, पुलिस लाईन, अन्दरकोट, डिग्गी बाजार, कस्तूरबा सहित सरकारी डिसपेंसरियों व चिकित्सालयों में ट्रिपल लेयर मास्क, एन-95 मास्क, हेण्ड सेनेटाईजर, सर्जिकल गलव्ज 6.5 तथा 7.5, सर्जिकल केप, सर्जिकल शू कवर व सोडियम हाइपोक्लोराइड उपलब्ध कराया गया जिससे चिकित्साकर्मियों व अस्पतालों में सुरक्षा के उपाय सम्भव हो सके।

error: Content is protected !!