अजमेर के दानदाताओं ने खोला दिल, दिए एक करोड़19 लाख से अधिक राशि

कोरोना रिलीफ फंड अजमेर में सौंपी राशि
प्रशासन ने 40 लाख की खरीदी राशन सामग्री
शेष 79 लाख भेजे सीएम कोरोना रिलीफ फंड में

अजमेर 24 अपे्रल। कोरोना महामारी से संघर्ष में अजमेर के दानदाताओं ने भी दिल खोल कर साथ दिया है। उन्होंने कोरोना रिलीफ फंड में का दान दिया। जिला प्रशासन ने इसमें से 40 लाख की राशि से राशन सामग्री खरीदी। शेष 79 लाख 73 हजार 55 रूपए में भेजे जा रहे है।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि जिले के दानदाताओं ने अजमेर कोरोना रिलीफ फंड में एक करोड़ 19 लाख 73 लाख 55 रूपयों की राशि दी है। इसमें से 40 लाख रूपए में जिला प्रशासन ने राशन सामग्री खरीदी। प्रशासन ने राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड जयपुर के माध्यम से सामग्री खरीदी। प्रशासन ने जरूरतमंद परिवार को 460 रूपये का काॅम्बो पैक वितरित किया। इसमें आटा 5 किलो, चावल एक किलो, दाल एक किलो, खाद्य तेल 500 मिलीलीटर, नमक एक किलो, हल्दी 100 ग्राम, मिर्ची 100 ग्राम, साबुन आदि थे। इन्हें जरूरतमन्दों को वितरित किया गया।
इन दानदाताओं ने खोला दिल
जिला कलक्टर ने बताया कि अजमेर कोरोना रिलीफ फण्ड में श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी फाउण्डेशन ने 20 लाख, श्री फाउण्डेशन ट्रस्ट ने 30 लाख, भीलवाड़ा इन्फोटेक्नोलोजी लिमिटेड ने 20 लाख दिए। आर्य समाज मन्दिर, पुखराज जयपाल, अजमेर लेडिज क्लब, जयकिशन मार्बल, श्री किरण ग्रेनाइट, इनाणी मार्बल एण्ड माईन्स जैसे भामाशाहों ने एक-एक लाख का योगदान प्रदान किया। प्रशासन ने शेष 70 लाख रूपये सीएम कोरोना रिलीफ फंड में भिजवाए है।

error: Content is protected !!