यंग चेंज मेकर उपाधि से अलंकृत युवा कलाकार सीमान्त ज्योतियाना

बहुत ही कम लोगो मे समाज मे परिवर्तन लाने का जुनून होता है उन्ही मे से एक है अजमेर शहर के युवा कलाकार मल्टीपर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर सीमान्त ज्योतियाना उर्फ कुँवर शान इस बार सीमान्त ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर भामा विज्ञान क्लब गोंडा व शक्ति फाउंडेशन तथा सागर विश्व मानव विकास ,शिक्षा एवं जन सेवा संस्थान अयोध्या-फैजा बाद के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय ई पोस्टर स्पर्धा में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया आयोजक संस्थानों के द्वारा ज्योतियाना को ई सम्मान पत्र देकर “यंग चेंज मेकर”की उपाधि से अलंकृत किया अधिक जानकारी देते हुये यंग चेंज मेकर सीमान्त ज्योतियाना ने बताया कि उन्होंने अम्बेडकर जयंती पर ई पोस्टर प्रतियोगिता में पीपल के पते पर सविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का चित्र बनाया जिस की कार्यक्रम आयोजको व कार्यक्रम प्रभारी श्री सुनील कु.आनंद ने प्रंशसा की तथा जूरी पेनल ने ज्योतियाना की पेंटिंग को प्रथम श्रेणी में रखा ज्योतियाना को पिछले वर्षों मे अम्बेडकर जयंती पर राज्य स्तर पर भीम रत्न रजत पदक पुरस्कार भी मिल चुका है!

error: Content is protected !!