क्वारेंटाइन सेन्टरों पर पिलाया रोग प्रतिरोधक आयुर्वेदिक काढा

अजमेर, 26 अप्रेल। आर्येुवेद विभाग द्वारा कोरोना महामारी के दौरान संचालित क्वारेंटाइन सेन्टरों में रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढोतरी के लिए आयुर्वेदिक काढा पिलाया गया।
आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक श्री विनायक शर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा वर्तमान में कई क्वारेंटाइन सेन्टर स्थापित किए गए है। यहां कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों को रखा जाता है। रविवार को आयुर्वेदिक भवन कायड, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, भगवंत यूर्निवसिटी एवं आरआरटीआई में स्थापित क्वारेंटाइन सेन्टरों में रह रहे व्यक्तियों तथा कार्यरत स्टाफ को आयुर्वेदिक काढा वितरित किया गया। इससे इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी। काढा निर्माण में विभाग के सहायक निदेशक श्री बाबूलाल कुमावत तथा वितरण में डॉ. पुनीत शर्मा एवं आलोक पारीक ने सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!