पुजारियों को पास जारी करवाने की मांग

*श्रीमान अशोक गहलोत*
मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार
जयपुर

*विषय::- मंदिरों की सेवा-पूजा के लिए पुजारियों केा पास जारी करवाने एवं मदद कने के क्रम में क्रम में।*

1::- श्रीमान निवेदन है कि अजमेर सहित प्रदेश के कई मंदिरों में सुबह-शाम पूजा होना अति आवश्यक है। यह विषय धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा हुआ है। अजमेर सहित प्रदेश में कई पुजारी परिवार ऐसे है जिनको अपने घर से बाहर जाकर मंदिरों में विराजमान देव प्रतिमाओं की नियमित सेवा अर्चना करनी पड़ रही है। दौरान इस वर्ग को पुलिस की सख्ती और आर्थिक चालान भरकर नुकसान उठाना पड़ रहा है। मंदिरों में पूजा-अर्चना एवं आरती की परंपरा निभाने के लिए मजबूर पुजारियों को प्रशासनिक स्तर पर सुबह शाम आरती एवं पूजा अर्चना करने के लिए पास जारी करवाने की मेहरबानी करे।
-श्रीमान से यह भी आग्रह है कि अजमेर सहित प्रदेश में पुजारी परिवारों के पास में केवल मंदिरों में होने वाली आय ही आजिविका का मुख्य साधन है। मगर मंदिरों में आमजन का प्रवेश नहीं होने से पुजारी परिवारों के सामने परिवार पालने का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। कई परिवार तो ऐसे है जो छोटे छोटे गांवों से आकर शहर में बस गए है और किराए के मकानों में रह रहे है। अत: एक बड़े वंचित वर्ग को राशन या नकद मदद दिलवा कर इन्हें सक्षमता प्रदान करे।

धन्यवाद

निवदेक
दिवाकर दाधीच
पूर्व अध्यक्ष दाधीच समाज मदनगंज किशनगढ़

9414328916

error: Content is protected !!