*बरसात से पूर्व सभी नालों की साफ सफाई एवं अधूरा पडा सिवरेज कार्य शीघ्र निपटा लिया जाए*

*किशनगढ विधायक ने नगर परिषद आयुक्त को उक्त आशय का लिखा पत्र साथ ही प्रत्युत्तर के लिए किया निर्देशित*
*किशनगढ।* गत वर्ष बरसात के मौसम से पूर्व शहर के नालों की साफ सफाई उचित ढंग से नहीं होने के कारण नाले ओवरफ्लो हो गए थे और क ई कॉलोनियों में पानी भर गया था। इस कारण शहर वासियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस वर्ष ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं हो इस बात को ध्यान में रखते हुए विधायक सुरेश टाक ने नगर परिषद आयुक्त किशनगढ़ को पत्र लिखते बताया कि वर्तमान में शहर के नाले गंदगी से भरे हुए हैं तथा कई नालों में झाड़ियां भी उगी हुई है जिससे आने वाले बरसात के मौसम में शहरवासियों के सामने परेशानी खड़ी हो सकती है। इसके समाधान के लिए तुरंत नालों की सफाई प्रारंभ की जाए यदि इस कार्य हेतु टेंडर हो गए हैं तो तत्काल एक कार्य प्रारंभ किया जाए यदि टेंडर नहीं हुए हैं तो शीघ्रता से टेंडर करवा कर यह कार्य पूर्ण किया जाए।कई नालों की दिवारें भी टूटी हुई है इनको रिपेयर कराने के संबंध में भी तत्काल टेंडर करवाकर इन्हें सही करवाया जाए तथा टीम लगाकर इस कार्य का निरीक्षण भी करवाया जाकर यह सभी कार्य सुनिश्चित किए जाएं। ताकि आने वाले बरसात के मौसम में शहरवासियों के सामने किसी भी प्रकार का संकट उत्पन्न ना हो।
साथ ही विधायक ने दूसरे पत्र में लिखा कि वर्तमान में शहर में सीवरेज का कार्य चल रहा है और इस सीवरेज कार्य के साथ-साथ रोड रेस्टोरेशन का कार्य भी हो रहा है। इस समय लॉक डाउन होने से शहर की सभी सड़कें खाली हैं और इन सड़कों पर आवागमन भी नहीं है ऐसे में सीवरेज कार्य को गति देते हुए इसके साथ ही उच्च क्वालिटी का रोड रेस्टोरेशन कार्य भी शीघ्रता से करवाए जाने के संबंध में नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया है। ताकि शहरवासियों को लॉक डाउन के पश्चात सीवरेज के कारण खोदी गई सड़कों को लेकर परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उक्त पत्र में विधायक ने नगर परिषद आयुक्त को इन दोनों पत्रों के प्रत्युत्तर भिजवाने के संबंध में भी निर्देशित किया है।
*’कुछ अलग’*
*समाचार डेस्क*

error: Content is protected !!