विधायक ने सुझाया लॉक डाऊन के तहत अंडर ग्राउंड केबलिंग का कार्य निपटा लिया जाय

*प्रबंध निदेशक विद्युत वितरण निगम लिमि.अजमेर को विधायक ने उक्त आशय का लिखा पत्र*
किशनगढ।शहरी क्षेत्र किशनगढ में विद्युत विभाग द्वारा मुख्य सड़क पर अंडर ग्राउंड केबलिंग कार्य किया जा रहा था।जिसे लॉक डाउन के कारण रोक दिया गया।इस कार्य के अधूरे रहने से सड़कों की हालत खस्ता हो रही है।विद्युत विभाग का कार्य पूरा नहीं होने तक सडक निर्माण भी नहीं हो पा रहा है।* *इस बात की जानकारी देते हुए किशनगढ विधायक सुरेश टाक ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को पत्र प्रेषित कर लिखा कि वर्तमान में लॉक डाउन होने से किशनगढ़ शहर की मुख्य सड़क खाली है।साथ ही इस पर आमजन का आवागमन भी नहीं है ऐसे में लॉक डाउन के दौरान यह कार्य पुनः प्रारंभ किया जाए तो इस कार्य को गति मिलेगी एवं दिन-रात लगकर इस कार्य को शीघ्रता से पूर्ण किया जा सकता है। इस संबंध में यथोचित कार्यवाही करवाते हुए इस कार्य को सोशल डिस्टेंसिंग के पालना के साथ शीघ्र पूर्ण करवा दिया जाय।ताकि लॉक डाउन में यह कार्य शीघ्रता से पूर्ण हो सके और आम जन को भी कोई तकलीफ ना हो।साथ ही केबलिंग का कार्य निपटते ही शीघ्र सड़क निर्माण करवाया जा सके ताकि आमजन को राहत मिल सके।*
‘कुछ अलग’
समाचार डेस्क

error: Content is protected !!