देवनानी ने बताया कि अपने विधानसभा क्षेत्र के 21 वार्डों सहित कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में परिवार किट बांटे जा रहे हैं। कररीब 12 सौ सफाई कर्मचारियों को किट दिए जा चुके हैं। उन्होंने खुद प्रत्येक वार्ड में जाकर सफाई कर्मचारियों का मालाएं पहना कर और पुष्पवर्षा कर स्वागत करने के साथ किट बांटे और उनके सेवा कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इनके अलावा कोरोना वारियर्स के रूप में सेवाएं दे रहे पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी व शिक्षकों को भी किट उपलब्ध कराये गए हैं। करीब साढ़े तीन सौ शिक्षकों को किट दिए गए हैं। क्रिश्चियन गंज और क्लाॅक टाॅवर थाने के पुलिस कर्मचारियों को भी परिवार किट बांटे गए हैं। सभी वार्डों में संक्रमण से बचाव के लिए सोडियम हाईपोक्लाराइड का छिड़काव कराया जा रहा है, इसके लिए स्वयं की ओर से प्रत्येक वार्ड व गांव में कुल 40 आटोमेटिक स्प्रे मशीन उपलब्ध कराई गई है। विधायक कोष से लोगों को राशन किट वितरित किये जा चुके हैं। साथ ही आपकी अन्य किसी समस्या की जानकारी मिलने पर उसके समाधान का भी पूरा प्रयास किया जाता है।
प्रत्येक परिवार किट में एक साबुन व एक सेनेटाइजर की बोतल और दो कपड़े के मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के राजकीय चिकित्सालयों में आवश्यक उपकरण, ससांधन-मास्क, सेनेटाइजर, पीपीई किट, ग्लब्ज, शू कवर, सेनेटाइजिंग केमिकल आदि के लिए भी विधायक कोष से राशि स्वीकृत की गई है।