टिड्डी दल ने पुनः जमाया डेरा

दिनांक 15.05.20 को किषनगढ तहसील के गांव चीताखेडा में उपचार उपरान्त शेष रहा टिड्डी दल श्रीनगर, लोहरवाडा, रामसर होता हुआ न्यारा पंहुचा। कल दिनांक 15.05.20 को लगभग 5 किलोमीटर लम्बा नया टिड्डी दल नागौर से अजमेर की सीमा में गोविन्दगढ, रामपुरा, डाबला, दांतडा, ब्रिक्चियावास, नासुन, जामोला होता हुआ मसूदा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बेगलियावास के सुंडास व कानपुरा गांव में रात्रि पडाव किया।
विभाग द्वारा नियंत्रण दल को दो भागो में विभाजित कर एक दल को न्यारा जिसकी जिम्मेदारी सहायक निदेषक कृषि अजमेर श्री कैलाषचन्द्र मेघवंषी, कृषि अधिकारी श्री सतीष चौहान, श्री दिनेष झा तथा कृषि अनुसंधान अधिकारी श्री संतोष तंवर एव श्री सचिन कापडे को सौपी। दुसरे दल को बेगलियावास में टिड्डी नियंत्रण की जिम्मेदारी दी गई।
न्यारा में टिड्डीयो का पडाव अधिकाषं बंजर भूमि पर था। रात्रि करीब 12ः15 बजे से कीटनाषी दवा का छिडकाव प्रांरम्भ किया गया जिसमें 15 टेªक्टर माउंटेड स्प्रेयर, 3 फायर ब्रिगेड द्वारा लेम्बडासायहेलोथ्रिन 5: ई.सी. कीटनाषी दवा से छिड़काव किया गया। जिसके प्रभाव से टिड्डीया अल्प समय में धरती पर मृत होने लगी। प्रातः 5ः00 बजे टिड्डी चेतावनी संगठन के 5 वाहनो द्वारा छिडकाव प्रारंम्भ किया गया।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद श्री राकेष गुप्ता, तहसीलदार श्री बुद्विप्रकाष जी व न्यारा सरपंच श्री रामचन्द्र रावत मौके पर मौजूद थे। ग्रामीणो ने टेªक्टर माउंटेड स्प्रेयर के माध्यम से टिड्डीयो पर कीटनाषी दवा का छिडकाव करने में भरपूर सहयोग दिया।
बेगलियावास के सुंडास गांव में लगभग 1000 हैक्टयर में टिड्डी दल का पडाव था। जिसमें 15 टेªक्टर माउंटेड स्प्रेयर, 4 फायर ब्रिगेड द्वारा रात्रि करीब 12ः15 बजे से कीटनाषी दवा का छिडकाव एवं टिड्डी चेतावनी संगठन के 7 वाहनो द्वारा प्रातः 5ः00 बजे से कीटनाषी रसायन का छिडकाव किया गया।
मसूदा विधायक श्री राकेष जी पारीक ने प्रातः बेगलियावास के सुंडास में किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया उन्होंने स्प्रे के प्रभाव से मृत टिड्डीयो को देखा। टिड्डीयो का पडाव संुडास के पथरीले एवं पहाडी इलाके में होने से कीटनाषी छिडकाव का उपयोग फायर ब्रिग्रेड के माध्यम से बमुष्किल संम्पादित करते हुये देखकर विधायक महोदय द्वारा दुर्गम क्षेत्रो में हेलीकोप्टर के माध्यम से कीटनाषी का छिडकाव की आवष्यकता व्यक्त की गई। विधायक महोदय ने मौका स्थल से ही माननीय कृषि मंत्री राजस्थान सरकार श्री लालचन्द कटारिया से दुरभाष पर वार्ता कर हेलीकोप्टर से छिडकाव कराने का अनुरोध किया। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।ं
उपखण्ड अधिकारी मसूदा श्री मोहनलाल, तहसीलदार श्री प्रभात त्रिपाटी व बेगलियावास सरपंच श्री महेन्द्रसिंह रावत, जामोला सरपंच श्री नरेन्द्र विक्रम सिंह राठौड व शेरगढ सरपंच श्री देषराज चौधरी मौके पर मौजूद थे। कृषि विभाग के उपनिदेषक श्री वी.के. शर्मा, सहायक निदेषक ब्यावर श्री विनोद कुमार छाजेड, कृषि अधिकारी श्री मुकेष माली, श्री दिनेषचन्द्र व क्षेत्र के सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षक तथा स्थानीय ग्रामीणों का सक्रिय सहयोग रहा।
बजंर भुमि, पथरीला, पहाडी व चरागाह क्षेत्र होने से कृषि विभाग की टीम को टिड्डी नियंत्रण हेतु काफी मषक्कत करनी पड़ी।
टिड्डी दलो को खेतो में बैठने से रोकने एवं उडाने हेतु पीपे, डिब्बे, थाली अथवा प्लास्टिक बोतलो को बजाकर/ शोर मचाकर, सफेद कपडा हिलाकर फसल अवषेष जलाकर धुआ करके फसलो का बचाव किया जा सकता हैं।

(वी.के. शर्मा)
उपनिदेषक कृषि (विस्तार)
जिला परिषद् अजमेर

error: Content is protected !!