ज्योतियाना ने पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर बनाई अनोखी पेंटिंग

राजस्थान राज्य के पृथ्वीराज चौहान की नगरी अजमेर शहर के युवा कलाकार सीमान्त ज्योतियाना पीपल पेड की पत्तियों पर चित्रकारी करने के लिये मशूहर है सीमान्त को पीपल की पत्ती पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पेंटिंग करने के लिये वर्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट भी मिल चुका है इस पेंटिंग पर वर्तमान मे प्रधानमंत्री कार्यालय ने बधाई पत्र भी जारी किया है अपनी इसी अनोखी कलाकारी के माध्यम से भारतभूमि के राय पिथौरा वीर अंतिम हिन्दू चक्रवती सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती के उपलक्ष्य मे युवा कलाकार सीमान्त ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान का एक सुन्दर चित्र पीपल की पत्ती पर एक्रेलिक रंगों से बड़ी ही सुन्दरता के साथ बनाया है इस चित्र मैं सीमान्त ने पृथ्वीराज चौहान को धनुष व तरकस लिये हुये चित्रित किया है सीमान्त ने इस चित्र का सृजन भारतीय युवाओं को पृथ्वीराज चौहान की वीरता शौर्य गाथा से परिचित कराने हेतु किया ज्योतियाना ने बताया कि जिस प्रकार चौहान मातृभूमि की रक्षा के लिये सदैव तत्पर रहते थे ठीक उसी प्रकार वर्तमान मे युवाओं को भी अपनी संस्कृति देश, समाज के लिये सदैव एक रक्षक के रूप मे तत्पर रहना चाहिए तथा सदैव पृथ्वीराज चौहान जैसे वीर पुरुषो के जीवन से प्रेरणा लेकर उन्हें अपना प्रेरणा स्रोत बनाना चाहिए सीमान्त के द्वारा इस पेंटिंग के सफल सृजन के बाद उन्हें कई वरिष्ठ कलाकारो से बधाईया प्राप्त हो रहीं है तथा पेंटिंग के अनोखे होने के कारण कई संग्रहकर्ताओ के द्वारा इसे खरीदने की भी होड़ मच रही हैं !

error: Content is protected !!