मार्बल नगरी के युवा कलाकार धवल ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड

मार्बल नगरी के नाम से मशूहर किशनगढ़ के युवा कलाकार हेमन्त धवल का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड व फॉउंडेशन ऑफ इंडियन रिकार्ड्स 2020 मे दर्ज हुआ हेमन्त धवल ने चित्रकला विषय में मास्टर (एम.ए)कर रखा है वर्तमान मे वो पी.एच्.डी के विद्यार्थी है अतः वे एक विद्यार्थी के साथ एक युवा चित्रकार भी है जानकारी के अनुसार हेमन्त धवल ने 2017 के आई.पी.एल क्रिकेट मैच पर 123
चित्र श्रृंखला तैयार की ये एक कार्टून चित्र श्रंखला है इसको तैयार करने मे धवल ने a4 साइज की शीट्स ,रंगीन पेन्सिल, पेन व वाटर कलर का इस्तेमाल किया धवल को इसी कार्य के लिये इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने उन्हें क्रिकेट कार्टून सीरीज ऑन आई.पी.एल इन
इंडिया उपाधि से नेशनल रिकॉर्ड प्रदान किया गया इसी क्रम मे फॉउंडेशन ऑफ इंडियन रिकार्ड्स मे धवल को 123 पेज की कार्टून सीरीज पर कार्य करने के लिये नेशनल रिकॉर्ड प्रदान किया गया धवल के अनुसार उनकी कला कलम को पवन जी कुमावत ,डॉ पवन कुमार जांगिड़, डॉ अर्चना, डॉ ऋतु शिल्पी,ने बीजारोपित (शिक्षित)किया इसी के साथ ये रिकॉर्ड बनाने मे विशेष आशीर्वाद हेमन्त के माता पिता मीरा देवी-भागचंद जी धवल का रहा व इस रिकॉर्ड को बनाने मे विशेष सहयोग हेमन्त के मामा श्री शिव गौ साईवाल का रहा वे इन रिकार्ड्स बनाने की प्रक्रिया मे पग पग पर मार्गदर्शन करने के लिये एक **मार्गदर्शक के रूप मे हेमन्त के मित्र मल्टीपर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ,नेशनल अवॉर्ड्स विनर युवा कलाकार ,सोशल वर्क स्वयं सेवक सीमान्त ज्योतियाना ** का सहयोग रहा ये रिकार्ड्स मिलने के बाद हेमन्त को कई वरिष्ठ कलाकारो, पत्रकारों से बधाईया हो रही है हेमन्त धवल का अगला पड़ाव अपने नाम को बहुचर्चित करने के साथ साथ अपने नाम को वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराना है!

error: Content is protected !!