सामरा राष्ट्रीय अहिंसा क्रांति सम्मान 2020 से सम्मानित

अजमेर मिडिया फोरम के सक्रिय सदस्य सामरा को अहिंसक क्रांति सम्मान से नवाजा गया है । भारतीय जीवन बीमा निगम के सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक बी एल सामरा को अहिंसा क्रांति लेखकीय सम्मान 2020 से नवाजा गया है । भगवान महावीर जयंती लेखकीय सम्मान प्रतियोगिता में भाग लेने पर उनका अहिंसा क्रांति समूह द्वारा उनका चयन कर सम्मानित किया गया । भगवान महावीर के जीवन दर्शन पर आधारित लेख के लिए उन्हें यह सम्मान और प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया ।सामरा को रचनात्मक लेखन एवं साहित्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जा चुका है । वे अपने छात्र जीवन में सक्रिय पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े रहने के मगरे की आवाज पाक्षिक पत्र के सह संपादक और कल्पतरू हिन्दी साप्ताहिक के प्रबंध संपादक भी रह चुके हैं ।
सामरा को हमारी समृद्ध विरासत से काफी लगाव है और वे पिछले 50 वर्षों से हमारे पूर्वजों की कला साधना के बेहतरीन नमूने और हस्तलिखित पांडुलिपियों तथा हमारी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी विभिन्न कलात्मक सामग्री का संग्रह कर रहे हैं ।इस क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए भी इन्हें अजमेर सहित अन्य पांच जिला मुख्यालय पर सम्मानित किया गया है । वे भारतीय जीवन बीमा निगम विक्रय प्रशिक्षण केन्द्र में बतौर प्रशासनिकअधिकारी एवं राजभाषा अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएँ प्रदान कर चुके हैं । प्रदेश के अनेक समाचारपत्रों तथा पत्रिकाओं इनके विरासत सम्बंधी संग्रह के बारे में कई आलेख प्रकाशित हुए हैं और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में भी कई टी वी चैनल, आकाश वाणी केन्द्र तथा एफएम रेडियो इत्यादि पर भी विशेष कार्यक्रम भेंटवार्ता आदि प्रसारित किये गये हैं ।

error: Content is protected !!