अजमेर, 22 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा किसी भी व्यक्ति को भूखा नही सोने देने और उस तक हर संभव मदद पहुंचानें के निर्देश के तहत जिला प्रशासन ने आज अजमेर शहर में तीसरी बार 6982 भोजन सामग्री के पैकेट निःशुल्क वितरित किए। शहर के सभी 60 वार्डो में यह राहत सामग्री प्रशासन ने स्वयं घर घर जाकर चिन्हित परिवारों तक पहुंचायी।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि आज अजमेर शहर में दोनों विधानसभा क्षेत्रों के 6982 चिन्हित परिवारों तक भोजन सामग्री के पैकेट वितरित करवाए गए । इन पैकेटों में आटा, दाल, चावल, तेल, मसाला व नमक आदि सामग्री दी गई। सभी परिवारों को उनके निवास स्थान के पास ले जाकर सामग्री उपलब्ध करवायी गई।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री राज्य सरकार के निर्देश के अनुरूप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं में चयनित गरीबों तक राहत पहुंचायी जा चुकी है। अब ऎसे परिवारों तक राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है जो किसी भी योजना में चयनित नही है।
शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, जिला रसद अधिकारी प्रथम श्री हीरालाल मीणा, द्वितीय श्री अंकित पचार के नेतृत्व में अधिकारियों ने प्रत्येक वार्ड में बीएलओ, नगर निगम के कर्मचारी व पर्यवेक्षक की उपस्थिति में यह सामग्री वितरित की।