चार थाना क्षेत्रों के कर्फ्यू की समीक्षा करने की मांग

अजमेर । कांग्रेस ने अजमेर शहर में लगे चार थाना क्षेत्रों के कर्फ्यू की समीक्षा करने की मांग की है कांग्रेस ने जिला प्रशासन को कहा है कि एचडब्ल्यूओ की गाइडलाइन की अनुपालना भी हो और आमजन को परेशानी भी नहीं हो जिला प्रशासन को इन दोनों बातों को मद्देनजर रखते हुए कर्फ्यू क्षेत्र की समीक्षा की जानी चाहिए। इस संबंध में शनिवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन कलेक्टर से भी मुलाकात करेंगे।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती ने बताया कि शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप तथा जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को सामूहिक पत्र लिखकर इस बाबत आग्रह किया कि शहर के चार थाना क्षेत्रों में लगे कर्फ्यू की समीक्षा की जानी चाहिए उन्होंने पत्र में लिखा कि कि जहां करुणा पॉजिटिव पाए जा रहे हैं एचडब्ल्यू ओके निर्देशों के अनुसार क्षेत्र के 500 मीटर एरिया को सील किया जाना चाहिए लेकिन जहां करोना पॉजिटिव पाए नहीं गए हैं या पॉजिटिव पाए गए मरीजों को नेगेटिव होने के पश्चात उनके घरों पर शिफ्ट कर दिया गया है उन क्षेत्रों में जैसे कि पड़ाव गांधी भवन का मदार गेट से लगता हुआ हिस्सा चूड़ी बाजार नया बाजार कड़का चौक डिग्गी बाज़ार खारी कुई सीताराम बाजार कैसरगंज उसरी गेट ट्रांबे स्टेशन शीशा खान दिल्ली गेट लोंगिया महावीर सर्किल सोनी जी की नसियां सहित ऐसे उन सभी क्षेत्रों में लगे कर्फ्यू की समीक्षा की जानी चाहिए जहां पर करुणा पॉजिटिव ना तो पाए गए हैं यदि एक आध मरीज मिला भी है तो उसको नेगेटिव करके छुट्टी दे दी गई है ऐसे में शहर के व्यापारी वर्ग और आमजन को कर्फ्यू की परेशानी से मुक्ति मिलना चाहिए क्योंकि कर्फ्यू क्षेत्र में जिस तरह की शक्ति पुलिस द्वारा की जा रही है इससे आमजन को अत्यधिक परेशानी हो गई है। पत्र में कहा गया है कि काग्रेस विश्व स्वास्थ्य संस्थान केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों की विरोधी नहीं है लेकिन जहां पर मरीज नहीं है किसी प्रकार का संक्रमण फैलने की आशंका नहीं है वहां पर आमजन को कर्फ्यू से सूरत मिलनी चाहिए पत्र में उन्होंने लिखा कि चारों थाना क्षेत्र के कर्फ्यू की समीक्षा की जानी चाहिए जिन क्षेत्रों में करोना मरीजों का प्रभाव है या संक्रमण का खतरा है उन क्षेत्रों को सील करके अन्य क्षेत्रों में राहत दी जाने की आवश्यकता है। पत्र में इस बाबत प्रकाश डाला गया कि एक ही थाना क्षेत्र के एक बाजार के हिस्से को कर्फ्यू मुक्त किया जाना और दूसरे हिस्से को कर्फ्यू क्षेत्र में रखा जाना आम व्यापारी के मन में असंतोष एवं आक्रोश की स्थिति उत्पन्न कर रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त संदर्भ में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन शनिवार को जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात भी करेंगे

error: Content is protected !!