टिड्डी दल से हुए नुकसान की होगी विशेष गिरदावरी

अजमेर 23 मई। जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा ने उपखण्ड अधिकारियों को हाल ही में टिड्डी दल के हमले से फसलों को हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी करने के निर्देश दिए हैं। गिरदावरी भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश में निर्धारित किए गए मापदण्डों के अन्तर्गत की जाएगी।

जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि हाल ही में जिले की कुछ तहसीलों में टिड्डी दल का प्रकोप हुआ है। जिससे कई जगह फसलों को नुकसान की सूचना मिली है। फसलों के नुकसान के आंकलन हेतु विशेष गिरदावरी की आवश्यकता है। इसके लिए राज्य सरकार की अनुमति मिल गई है। गिरदावरी सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश में निर्धारित किए गए मापदण्डों के अन्तर्गत की जाएगी। गिरदावरी की जानकारी राज्य सरकार एवं राजस्व मण्डल को भेजी जानी है।

जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जहां जहां टिड्डी दल से फसलों का नुकसान हुआ हैं उसकी गिरदावरी करवा लें। इस गिरदावरी की रिपोर्ट 28 मई तक जिला मुख्यालय पर भिजवायी जानी है।

error: Content is protected !!