जिला प्रशासन चार थाना क्षेत्रों में लगाए गए कर्फ्यू पर रिव्यू करेगा

अजमेर। जिला प्रशासन अगले दो दिनों में शहर के चार थाना क्षेत्रों में लगाए गए कर्फ्यू पर रिव्यू करेगा यह आश्वासन जिला कांग्रेस के शिष्टमंडल को कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने दिया शहर कांग्रेस की मांग थी कि कर्फ़्यू क्षेत्र की निरंतर समीक्षा हो तथा जनता को राहत दी जाए। समूचे कर्फ्यू क्षेत्र आर्थिक व सामाजिक रूप से बहुत तकलीफ़ में है। क्षेत्र वासी व दुकानदार लॉकडाउन की शर्तों से सहमत है पर चाहते है कि आर्थिक गतिविधियाँ प्रारम्भ हो।

कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती ने बताया कि शनिवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से मुलाकात कर बताया कि 28 मार्च को खारी खुई में मिलने के बाद शहर के संपूर्ण दरगाह थाना क्षेत्र तथा कोतवाली एवं क्लॉक टावर थाना क्षेत्र कर्फ्यू लगा दिया गया था आज दिवस तक कर्फ्यू के 52 दिन होने के पश्चात संपूर्ण प्रभावित क्षेत्र में सेंपलिंग स्क्रीनिंग सैनिटाइजेशन डोर टू डोर सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है और नया कोई मरीज इस क्षेत्र से नहीं मिला है पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों को भी कोरेन्टीन के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों के इलाज के बाद नेगेटिव आने कोरेन्टीन अवधि पूर्ण होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया बावजूद इसके आज तक कर्फ्यू क्षेत्र की समीक्षा नहीं की गई है इस कारण पड़ाव सिनेमा रोड खारी कुइ क्षेत्र की बाजार मुंदड़ी मोहल्ला खादिम मोहल्ला शीशा ख़ान मदार गेट कवंडसपुरा पुरानी मंडी एवं वह समूचा क्षेत्र जहां 28 मार्च को कर्फ्यू लगाया गया था आज 52 दिवस के उपरांत भी कर्फ्यू में जीवन यापन कर रहा है।
कांग्रेस की ओर से जिला कलेक्टर को सौंपे पत्र में बताया गया कि 28 मार्च को खारी कुइ क्षेत्र में मिले 5 मरीजों के 21 दिन बाद 17 अप्रैल को मुस्लिम मोची मोहल्ला क्षेत्र में करोना वायरस के मरीज भारी संख्या में मिले जिस कारण कर्फ्यू का दायरा बढ़ाते हुए गंज थाना क्षेत्र कोतवाली थाना क्षेत्र के कुछ भागों को दरगाह थाना क्षेत्र के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र से जोड़कर कर्फ्यू लगा दिया गया वर्तमान हालात तक मुस्लिम मोची मोहल्ला के 75 प्रतिशत पॉजिटिव नेगेटिव होकर कोरेन्टीन है इसके बावजूद समस्त होलीधड़ा सरावगी मोहल्ला घी मंडी नया बाजार कड़कका चौक पट्टी कटला नला बाजार तथा गंज थाना क्षेत्र में लोंगिया मोहल्ला कमेला बावड़ी देहली गेट ऋषि घाटी लव कुश गार्डन आनासागर पुलिस चौकी क्षेत्र दरगाह संपर्क सड़क सहित गंज थाना क्षेत्र के अधिकांश भाग में कर्फ्यू लगाया हुआ है जबकि इन क्षेत्रों में करोना पॉजिटिव के कोई मरीज नहीं मिले हैं
इसके अतिरिक्त क्लॉक टावर थाना अंतर्गत बाबू मोहल्ला केसरगंज में मिले 1 कथित पॉजिटिव मरीज जो कि बाद में नेगेटिव घोषित किया गया के और मरीज को डिस्चार्ज कर उसके घर भेज दिया गया बावजूद समूचे कैसरगंज सीताराम बाजार ईदगाह सब्जी मंडी आर्य समाज मार्ग गोल चक्कर लाल कोठी उसरी गेट डिग्गी बाजार ब्लू कैसल सिनेमा रोड स्टेशन रोड चटाई मोहल्ला पड़ाव शीशा खान रेगर मोहल्ला सहित क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के कई भागों में कर्फ्यू लगाया हुआ है परंतु किसी प्रकार की समीक्षा नहीं की जा रही है।
डब्ल्यूएचओ केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप केवल उन क्षेत्रों को सील किया जाए जहां कोविड-19 के नए मरीज मिल रहे हो और संक्रमण का खतरा हो लेकिन उन क्षेत्रों को कर्फ्यू मुक्त किया जाना अपेक्षित है कि जहां वायरस के मरीज नहीं मिल रहे हैं और इसके बावजूद भी वहां की जनता कर्फ्यू की सख्ती को भुगत रही है।

error: Content is protected !!