पंचशील के 400 परिवार के 1000 सदस्यों को काढा वितरण

पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने और प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) बढ़ाने के लिए आर्युवेदिक काढ़े का वितरण ज्येष्ठ माह के चांद उत्सव के अवसर पर सिन्धु भवन में किया गया।
रविवार प्रातः 7.30 बजे से सिन्धु भवन पर अध्यक्ष राधा किशन आहूजा, उपाध्यक्ष मोहन चेलानी, महेंद्र तीर्थानी, सचिव मनोज मेंघानी ने झूलेलाल मंदिर पर चांद उत्सव की बधाई देकर काढा वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
राजस्थान सरकार के आयुर्वेदिक संस्थान द्वारा निर्मित काढ़ा पाउडर
( वासा, कंटकारी, हरिद्रा, भारंगी, तालीसपत्र, मधुयष्ठी, तुल्सीपंचांग, कालीमिर्च, लौंग, पिप्पली, चिरायता व गिलोय का मिश्रण ) से तैयार किए गए काढ़े का पंचशील नगर के 400 परिवारों के 1000 से अधिक सदस्यों ने सेवन किया।
काढ़े के बनाने और वितरण के कार्यक्रम में सोभराज विधानी, मुकेश आहूजा, कमल मोतियानी, नानक खानचंदानी, अजीत मूलानी, विजय आलमचंदानी, पारवानी ने सहयोग किया। काढ़े के वितरण में सभी सदस्यों ने सोशल डिसटेंसिंग के साथ अपनी सेवाएँ दी।
काढ़े के वितरण का कार्यक्रम मंगलवार तक निरन्तर जारी रहेगा।

मनोज मेंघानी
सचिव

error: Content is protected !!