केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस की ऑनलाइन मुहिम

अजमेर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज कोविड-19 में केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का ऑनलाइन मुहिम स्पीक अप इंडिया चलाई ।

स्पीक अप इंडिया मुहिम में सोशल मीडिया फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम यूट्यूब एवं अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से देशव्यापी ऑनलाइन कैंपेन चलाया गया । ऑनलाइन कैंपेन में वर्तमान परिस्थितियों में संकट के दौर से गुजर रहे लाखों की संख्या में प्रवासी श्रमिकों ,किसानों संगठित क्षेत्र के कामगारों एमएसएमई छोटे कारोबारियों एवं दैनिक मजदूरों की आवाज को केंद्र सरकार तक पहुंचाने के लिए यह ऑनलाइन कैंपेन चलाया गया।
ऑनलाइन कैंपेन में सभी श्रमिकों के खाते में ₹10000 की तत्काल नगद आर्थिक सहायता,गरीब, मजदूर श्रमिक को गंतव्य स्थान तक निशुल्क भिजवाने की व्यवस्था मनरेगा में 100 दिन की जगह 200 दिन काम दिलाने एवं कोरोना वायरस संक्रमण में देखभाल कर रहे कोरोना वारियर्स की मृत्यु होने पर शहीद का दर्जा देने की मांग की।

स्पीक अप इंडिया ऑनलाइन अभियान में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेंद्र सिंह रलावता सदस्य हेमंत भाटी पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती उपाध्यक्ष प्रताप सिंह यादव महासचिव शिव कुमार बंसल सचिव सागर मीणा अनुपम शर्मा मंजू कुड़िया नितिन जैन मनीष सैन सविता रानी कैसी जोनवाल यश सुराणा प्रमोद भाटी राजीव सिंह कच्छावा सहित कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन कैंपेन में भागीदारी निभाई।

error: Content is protected !!