ज़िला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पर जाँच प्रभावित करने का आरोप

राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंग़ डोटासरा को अजमेर क़े कांग्रेस जनो ने एवं जनता से मिली प्राप्त शिकायतों का एक पुलिन्दा भेज ज़िला शिक्षा अधिकारी देवी सिंग़ कचवाह को तुरन्त जब हित में हटाये ओर तब तक अजमेर नहीं लगाया जाये जब तक की शिक्षा निदेशालय में चल रही जाँच कमेटी की रिपोर्ट ना आ जाए ।
अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ललित भटनागर ने बताया कि ज़िला शिक्षा अधिकारी देवी सिंघ के ख़िलाफ़ ना केवल पूर्व विधायक एवं विधान सभा उम्मीदवार अपितु आम कांग्रेस जन भी उनकी कार्यशेली पर मुख्यमंत्री ओर शिक्षा मंत्री को अपनी बात राख चुका हे बल्कि शिक्षक यूनियन तो एक जुतता से देवी सिंघ के अनियमितता,घपले बाज़ी.लूट खसोट,RSS ओर bjp नेताओ के अनुसार निर्णय
बाधित कारते हे।जिससे जनता में आक्रोश ओर नाराज़गी को दुए करने क़े लिए डी ईओ के सभी प्रशासनिक ओर गेर प्रशासनिक निर्णयों की समीक्षा की जाये ।
शहर कांग्रेस क़े महामंत्री ललित भटनागरन ने शिक्षा मंत्री को जनता की ओर से भेजे अनियमित के पुलिंदे को सारकर पूरा नहीं करेंगी तो इस विषय पर सरकार से दो दो हाथ करेगी।।

ललित भटनागर
महामंत्री ,अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी।

error: Content is protected !!