न्यू जलपाईगुडी के लिए 1130 श्रमिकों को लेकर ट्रेन रवाना

अजमेर, 30 मई। कोरोना महामारी के कारण जारी लाॅकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिक के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन से 1130 श्रमिकों को लेकर न्यू जलपाईगुडी पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई।
जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि राजस्थान तथा पश्चिम बंगाल सरकार के आपसी समन्वय तथा रेलवे द्वारा प्रदान सहयोग से न्यू जलपाईगुडी के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन रात्रि 11.05 बजे रवाना हुई। गाडी संख्या 04885 में 1130 प्रवासी श्रमिक, विद्यार्थी, जायरीन एवं अन्य व्यक्ति थे। यह विशेष ट्रेन सोमवार को प्रातः 6.30 बजे न्यू जलपाईगुडी पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों का सेनेटाईजशन किया गया। इसके पश्चात स्क्रीनिंग की गई। रवानगी से पूर्व सभी यात्रियों की सघन स्वास्थ्य जांच कर उन्हें भोजन के पैकेट व पानी की बोतल देकर भेजा गया। सभी ने प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के बावजूद प्रशासन की ओर से उनकी हरसंभव मदद की गई।
रेलवे स्टेशन पर जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री गौरव अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह, जिला रसद अधिकारी श्री अंकित पचार, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक श्री अजय गुप्ता सहित रेलवे एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ट्रेन के यात्रियों को विदाई दी। सभी ने ताली बजाकर उनका उत्साहवर्द्धन किया और हाथ हिलाकर घर के लिए रवाना किया।

error: Content is protected !!