सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1308वें बलिदान दिवस पर 15 दिवसीय आयोजित होगें

अजमेर 31 मई। सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन विकास व समारोह समिति द्वारा प्रतिवर्ष बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं उसी श्रृखला में इस 1308वां बलिदान वर्ष सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन 15 दिवसीय दो जून से 16 जून तक आॅनलाइन ज्ञानवर्धक व कला के क्षेत्रों से जोडते हुये विभिन्न देशभक्ति आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
महाराजा दाहरसेन के जीवन पर आधारित राष्ट्रीय ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2020 भारतीय सिन्धु सभा, राजस्थान के सहयोग से, समारोह समिति की ओर से चित्र बनाओ प्रतियोगिता, कविता निबन्ध व आलेख प्रतियोगिता, अंतरराष्ट्रीय परिचर्चा, फोटोग्राफी प्रतियोगिता आनलाइन आयोजित की जायेगी साथ ही पूर्व संध्या पर दीपदान व 16 जून महाराजा दाहरसेन स्मारक पर 1308वां बलिदान दिवस पर श्रृद्धासुमन अर्पित किये जायेगें।
समिति की आज आॅनलाइन बैठक आयोजित की गइ्र जिसमें कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से कराने के लिये विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में औंकारसिंह लखावत, कवंलप्रकाश, सम्पत सांखला, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, मोहनलाल वाधवाणी, प्रहलाद शर्मा, मोहन तुलस्यिाणी, नवीन सोगाणी, चन्द्रभान प्रजापति सम्मिलित थे।
प्रतिवर्ष नगर निगम अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकारण, पर्यटन विभाग, सिन्धु शोधपीठ, मदस विश्वविद्यालय व भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से सभी कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

समन्वयक,
मो 9413135031

error: Content is protected !!